scorecardresearch
 

तिहाड़ जेल के कैदी की रहस्यमय हालत में मौत, परिजनों ने बताया मर्डर

तिहाड़ के एक विचाराधीन कैदी की रहस्यमय हालत में मौत का मामला सामने आया है. कैदी की मौत के बाद अदालत ने मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव के पोस्टमार्टम का निर्देश दिया है.

Advertisement
X
तिहाड़ जेल के कैदी की संदिग्ध हालत में मौत
तिहाड़ जेल के कैदी की संदिग्ध हालत में मौत

Advertisement

तिहाड़ के एक विचाराधीन कैदी की रहस्यमय हालत में मौत का मामला सामने आया है. कैदी की मौत के बाद अदालत ने मेडिकल बोर्ड की निगरानी में शव के पोस्टमार्टम का निर्देश दिया है.

मृतक का नाम प्रेमचंद उर्फ प्रदीप था. प्रदीप छीना-झपटी के मामले में सह-आरोपी था. प्रदीप अदालत की पिछली चार तारीखों से गैरहाजिर चल रहा था. परिजनों के मुताबिक, 16 फरवरी को सराय रोहिल्ला थाना इलाके से एक पुलिस कर्मी उनके घर आया और प्रदीप को थाने ले गया. अगले दिन उसे कोर्ट में पेश कर दिया गया.

19 फरवरी को प्रदीप को डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती करवाया गया. 5 मार्च को पुलिस की ओर से प्रदीप के परिजनों को उसकी मौत की सूचना दी गई. प्रदीप की मौत पर अदालत ने किसी दूसरे अस्पताल में मेडिकल बोर्ड की निगरानी में उसके शव का पोस्टमार्टम कराए जाने का आदेश दिया.

Advertisement

प्रदीप के पिता राजेंद्र कुमार ने बताया कि प्रदीप की कमर, पैर और सिर पर चोटों के निशान थे. उन्होंने बताया कि जेल सुपरिटेंडेंट से इजाजत के बाद भी उन्हें उनके बेटे से मिलने नहीं दिया गया. राजेंद्र कुमार की मानें तो उनके बेटे की हत्या की गई है.

तिहाड़ जेल के डीजी सुधीर यादव ने इस बारे में कहा कि 17 फरवरी को प्रदीप को जेल लाया गया था. प्रदीप के शराबी होने की वजह से उसे तिहाड़ जेल के हॉस्पिटल एडिक्शन सेंटर में भर्ती कराया गया था, जहां उसकी हालत खराब होने के बाद उसे डीडीयू हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. फिलहाल इस केस की न्यायिक जांच शुरू कर दी गई है.

Advertisement
Advertisement