scorecardresearch
 

SSB ने मुक्त कराईं सात लड़कियां, दो मानव तस्कर गिरफ्तार

यूपी में मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल ने टिकापुर नेपाल और रामपुर रोड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से तस्करी कर ले जाई जा रही सात लड़कियों को मुक्त कराया. एसएसबी ने दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
X
एसएसबी ने आरोपियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया
एसएसबी ने आरोपियों को नेपाल पुलिस के हवाले कर दिया

Advertisement

यूपी में मानव तस्करी का एक बड़ा मामला सामने आया है, जहां मानव तस्करी पर अंकुश लगाने के अभियान के तहत सशस्त्र सीमा बल ने टिकापुर नेपाल और रामपुर रोड उत्तर प्रदेश के बॉर्डर से तस्करी कर ले जाई जा रही सात लड़कियों को मुक्त कराया. एसएसबी ने दो मानव तस्करों को गिरफ्तार कर लिया है.

एसएसबी के मुताबिक इन लड़कियों को नेपाल से रोजगार दिलाने का झांसा देकर यूपी के रामपुर लाया जा रहा था. सभी पीड़ित लड़कियां नेपाल की रहने वाली हैं. एसएसबी ने पकडे गए मानव तस्करों को नेपाल आर्म पुलिस और मुक्त कराई गई लड़कियों को नेपाल के गैर सरकारी संगठन मैती को सौंप दिया गया है.

एक अन्य ऑपरेशन में, SSB की 41वीं वाहिनीं ने दो महिलाओं को मानव तस्कर से छुड़ाया और एक महिला मानव तस्कर को धर दबोचा. बचाई गईं महिलायें और महिला तस्कर दोनों ही नेपाल के रहने वाले हैं. प्रारंभिक पूछताछ में पता चला कि रोजगार का झांसा देकर पीड़ितों को भारत के रास्ते दुबई ले जाया जा रहा था.

Advertisement

पकड़े गए मानव तस्कर को नेपाल आर्म पुलिस के हवाले कर दिया गया जबकि मुक्त कराई गई लड़कियों को नेपाल के गैर सरकारी संगठन मैती को सौंप दिया गया है. इस वर्ष अब तक में SSB ने इस तरह के कुल 55 केस दर्ज किए हैं. जिसमें 77 मानव तस्करों को पकड़ा गया और 241 पीड़ितों को छुडाया गया है.

Advertisement
Advertisement