पश्चिम बंगाल के मालदा में अपराधियों ने एक टीएमसी नेता के 10 साल के बच्चे की किडनैप कर हत्या कर दी. मालदा पुलिस ने कहा कि बदमाशों ने 3 दिन पहले बच्चे को अगवा किया था और टीएमसी नेता से 50 लाख रुपये की फिरौती मांगी थी. बुधवार को बच्चे की डेडबॉडी उसके घर से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में मिली.
पुलिस के मुताबिक अपहृत बच्चे का नाम उमर फारूक है और वह चौथी कक्षा का छात्र है. बच्चे की लाश मिलने के बाद जिले के मोटबारी पुलिस स्टेश के अमलीताला गांव में तनाव पैदा हो गया. पुलिस ने इस मामले में रशीदुल शेख (18 ) और रमजान शेख (19) नाम के दो युवकों को गिरफ्तार किया है. दोनों गिरफ्तार व्यक्ति मृत बच्चे के चचेरे भाई हैं. पुलिस का दावा है कि ये घटना पुराने पारिवारिक विवाद से जुड़ा हुआ है.
घर से उठा ले गए थे बदमाश
फारूक इलाके के पंचायत सदस्य आएशा बीबी का बेटा था. रविवार की रात को उसे उसके घर के सामने से बदमाशों ने उठा लिया था. वारदात के दौरान 10 साल का फारूक अपने दोस्तों से बात कर रहा था.
पढ़ें- यूपी: युवती से छेड़खानी का आरोप लगाकर दंबगों ने युवक को पीटा, आहत होकर दी जान
50 लाख की फिरौती मांगी गई
इसके तुरंत बाद बच्चे के पिता हफीजुल इस्लाम को एक फोन कॉल आया और उससे 50 लाख की फिरौती मांगी गई. पुलिस का दावा है कि इस मामले की शिकायत मिलते ही वो तुरंत एक्शन में आ गई और बच्चे की बरामदगी की कोशिश करने लगी. इस बीच साइबर क्राइम यूनिट मोबाइल फोन कॉल के जरिए आरोपियों तक पहुंचने की कोशिश कर रही थी.
पढ़ें- दिल्ली: टैटू ने खोला कत्ल का राज़, पीट-पीटकर हत्या करने वाले 4 आरोपी गिरफ्तार
खेत में मिली डेड बॉडी
इस बीच बुधवार को फारूक की डेड बॉडी खेतों में मिली, उसके शरीर पर चोट के कई निशान थे. उसकी बॉडी घर से 2 किलोमीटर दूर एक खेत में मिली, उसके शरीर पर चोट के निशान हैं.
पुलिस का दावा है कि पूछताछ के दौरान दोनों आरोपियों ने बच्चे को मारने का अपराध स्वीकार कर लिया है.