राजधानी दिल्ली में एक युवक ने अपने ही दोस्त को फंसाने के लिए खुद पर गोली चलवा ली. दिल्ली पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
मुख्य आरोपी का नाम अजय है. अजय साउथ-ईस्ट दिल्ली स्थित संगम विहार में टूर एंड ट्रैवल्स का बिजनेस करता है. पुलिस के मुताबिक, अजय ने 21 फरवरी की रात अपने ऊपर फायरिंग करवाई थी. पुलिस ने घटना का खुलासा करते हुए बताया था कि अजय की एक युवती से दोस्ती थी.
बाद में उस युवती की दोस्ती अजय के दोस्त विक्की से भी हो गई. इस बात को लेकर अजय काफी नाराज था. उसे यह बात चुभने लगी और उसने विक्की को फंसाने का प्लान तैयार किया. विक्की से बदला लेने की नीयत से ही अजय ने अपने दो साथियों की मदद से खुद पर गोली चलवाई.
गोली अजय की जांघ में लगी थी. पुलिस ने घायल अजय को ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया और मामले की छानबीन शुरू कर दी. जल्द ही पुलिस ने मामले की पर्दाफाश कर दिया. बताते चलें कि जिस पिस्टल से अजय ने खुद पर गोली चलवाई थी, वह लाइसेंसी नहीं थी. पुलिस फिलहाल उस शख्स की तलाश कर रही है, जिसने अजय को वह पिस्टल मुहैया करवाई थी.