scorecardresearch
 

टोंक: नाबालिग से बलात्कार के आरोपी को पॉक्सो कोर्ट ने 5 दिन की रिमांड पर भेजा

आरोपी को बंद कमरे में स्पेशल जज पॉक्सो मान सिंह चुंडावत के सामने पेश किया गया था. पुलिस ने आरोपी की 5 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement
X
प्रतीकात्मक तस्वीर
प्रतीकात्मक तस्वीर

Advertisement

  • आरोपी महेंद्र उर्फ धूलिया कड़ी सुरक्षा में हुआ पॉक्सो कोर्ट में पेश
  • कोर्ट में वकीलों ने आरोपी का किया कड़ा विरोध और की नारेबाजी

राजस्थान के टोंक में 6 वर्षीय नाबालिग लड़की के साथ बलात्कार एवं निर्मम हत्या के आरोपी महेंद्र को मंगलवार को टोंक के पॉक्सो कोर्ट में पेश किया गया. कोर्ट ने आरोपी को 5 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया.

कोर्ट में वकीलों द्वारा आरोपी का कड़ा विरोध एवं नारेबाजी की गई. वकीलों ने आरोपी के लिए फांसी की सजा की मांग भी की. कोर्ट में आरोपी की पेशी के वक्त भारी पुलिस बल मौजूद था. आरोपी की पेशी के वक्त अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विपिन शर्मा, आई ओ जग्गू राम कोर्ट में मौजूद थे.

कड़ी सुरक्षा में पॉक्सो कोर्ट में पेश हुए आरोपी

आरोपी को बंद कमरे में स्पेशल जज पॉक्सो मान सिंह चुंडावत के सामने पेश किया गया था. पुलिस ने आरोपी की 5 दिन की पुलिस रिमांड की मांग की थी जिसको कोर्ट ने स्वीकार कर लिया.

Advertisement

6 वर्ष की नाबालिग लड़की से दुष्कर्म की वारदात राजस्थान के टोंक जिले में शनिवार को घटित हुई थी. मासूम लड़की का दुष्कर्म करने के बाद उसका निर्मम तरीके से बेल्ट से गला घोंटने की बात सामने आई है.

अशोक गहलोत ने ट्विटर पर जताई चिंता

दुष्कर्म की घटना को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने ट्विटर के जरिए अपनी चिंता जताई थी. गहलोत ने रविवार को ट्वीट किया था कि, '(अलीगढ़) टोंक, राजस्थान में मासूम बच्ची के दुष्कर्म और हत्या की घटना बेहद निंदनीय और शर्मनाक है. इस जघन्य अपराध के दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा .'

क्या था पूरा मामला?

6 वर्ष की नाबालिग लड़की टोंक जिले के अलीगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत गांव में सरकारी विद्यालय में पढ़ने गई हुई थी जहां से छुट्टी होने के बाद वह घर नहीं लौटी. उसके बाद परिजनों ने रात भर उसकी तलाश की पर वह नहीं मिली. रविवार को खोज के दौरान उसका शव गांव के बाहर बालाजी मंदिर के पास घनी झाड़ियों में पड़ा हुआ मिला.

जानकारी के मुताबिक 6 वर्षीय लड़की की हत्या उसी की स्कूल यूनिफॉर्म की बेल्ट से गला घोंटकर की गई थी. एफएसएल की टीम ने मौके पर पहुंच कर तथ्य इकट्ठे किए. लड़की के शव को टोंक जिले के सआदत अस्पताल ले जाया गया. लड़की के शव के पोस्टमार्टम में दुष्कर्म की बात की पुष्टि हुई है.

Advertisement

लड़की के परिजनों के अनुसार शनिवार को विद्यालय में खेल प्रतियोगिता के आयोजन के बाद विद्यार्थी घर के लिए रवाना हो गए थे. हालांकि लड़की का बैग स्कूल में ही पड़ा मिला था.

परिवार ने की दोषियों को फांसी की मांग

मृत लड़की के परिवार ने बलात्कार के दोषी के लिए फांसी की सजा की मांग की है. मृतका की मां ने आज तक से सोमवार को कहा, 'दोषी को इस मामले में फांसी की सजा मिलनी चाहिए.'

भाजपा ने सोमवार को मांग की थी कि यदि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत प्रदेश की जनता को भरोसा नहीं दिला सकते तो उन्हें कम से कम गृह मंत्रालय छोड़ देना चाहिए.

वहीं  राजस्थान से भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर सतीश पूनिया ने कहा, 'मुझे लगता है मुख्यमंत्री जी को सियासत से बाहर आकर और व्यवहारिक तौर पर इन पूरे घटनाक्रमों का निश्चित रूप से संज्ञान लेते हुए और राजस्थान की जनता को यह भरोसा दिलवाए. यदि नहीं दिलवा सकते हों तो नैतिकता के आधार पर कम से कम गृह मंत्रालय से तो मुक्ति पाएं.'

भाजपा ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर बहस के लिए राजस्थान विधानसभा के विशेष सत्र को बुलाने की मांग भी रखी है. राजस्थान में पिछले 11 महीने में गहलोत सरकार के कार्यकाल के दौरान (थानागाजी) अलवर एवं (अलीगढ़) टोंक मामलों के समेत कई बलात्कार के मामले सामने आए हैं.

Advertisement

Advertisement
Advertisement