डेरे पर कानून का 'डेरा', निकल रहा है एक से बढ़ कर एक राज़
बलात्कारी बाबा गुरमीत राम रहीम के डेरे में अभी सबसे बड़े सर्च ऑपरेशन की शुरुआत ही हुई है कि डेरा एक से बढ़ कर एक राज़ उगलने लगा है. डेरे से पुलिस को बड़ी मात्रा में करंसी नोट, लैपटॉप और दूसरी चीज़ें तो मिली ही हैं, ऑपरेशन के शुरू से पहले खुद डेरे के अख़बार ने लिखा है कि वहां कंकाल भी मिल सकते हैं. जबकि डेरे के गर्ल्स स्कूल से बाबा की गुफ़ा तक एक खुफिया रास्ता पहले ही मिल चुका है.
नाबालिग छात्र ने गुरुकुल के कर्मचारी पर लगाया यौन शोषण का आरोप
गुड़गांव के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में मासूम छात्र की हत्या पर बवाल अभी थमा भी नहीं कि दिल्ली के एक गुरुकुल में नाबालिग छात्र के साथ यौन शोषण किए जाने का मामला सामने आया है. पुलिस ने इस संबंध में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. घटना दिल्ली के हौज खास इलाके की है.
एक शख्स अपने पड़ोसी के घर के बाहर पेशाब कर रहा था. घर की महिलाएं बाहर आईं और उन्होंने युवक को ऐसा करने से मना किया. इस बात से गुस्साए युवक ने एक महिला को गोली मार दी. आरोपी ने अपने साथी के साथ मिलकर महिला के घर पर भी कई राउंड फायरिंग की. घायल महिला की हालत नाजुक बनी हुई है.
रिटायर्ड साइंटिस्ट की संदिग्ध मौत, 10 दिनों से शव के साथ रह रहे थे भाई-बहन
दिल्ली के डेसू कॉलोनी में एक रिटायर्ड साइंटिस्ट की लाश मिलने से सनसनी मच गई. उनका शव घर से सड़ी-गली हालत में मिला. पुलिस का मानना है कि 8 से 10 दिन पहले उनकी मौत हुई है. साइंटिस्ट के भाई-बहन शव के साथ घर में रह रहे थे. उन्होंने किसी को इस बारे में नहीं बताया था.
20 साल की नौकरी में बाबू ने जमा की 100 करोड़ की संपत्ति, ACB के छापे से खुलासा
राजस्थान के जयपुर में डेवलमेंट आथिरिटी के एक बाबू के अकूत दौलत बरामद हुई है. यहां जब एंटी करप्शन ब्यूरो ने छापा मारा तो यह अंदाजा नहीं था कि इस बाबू ने महज 20 साल की नौकरी में सौ करोड़ से ज्यादा की संपत्ति बटोर ली है. एंटी करप्शन ब्यूरो को जेडीए के ऑफिस सुपरिटेंडेंट मुकेश मीणा के खिलाफ आय से अधिक संपत्ति होने की शिकायत मिली थी.