अब ऐसे जान बचाकर भाग रहे हैं आईएसआईएस के आतंकी
उनके झंडे का रंग भी काला है. उनके कारनामे भी काले हैं. उनका ज़ेहन भी काला है. और अब अपने अपनी जान बचाने के लिए वो तरीका भी काला अपना रहे है. जी हां. औरतों के काले बुर्कों में चेहरा छिपाकर आईएसआईएस के आतंकी इराक के मोसुल में अपनी जान बचा रहे हैं. काले बुर्के के पीछे छिपे बुज़दिल आतंकियों की पूरी कहानी हम आपको बता रहे हैं.
नशे में धुत सिपाही ने महिला कांस्टेबल के सामने किया हस्तमैथुन
दिल्ली में नशे से धुत्त एक पुलिस कांस्टेबल ने दो साथी महिला कांस्टेबल के साथ अश्लील हरकत की है. कांस्टेबल ने हद पार करते हुए अपने कपड़े उतारकर महिला कांस्टेबल के सामने ही हस्तमैथुन करने लगा. इस शर्मनाक हरकत के बाद आरोपी कांस्टेबल को सस्पेंड कर दिया गया है. इस मामले की जांच चल रही है. डेली मेल के मुताबिक, यह मामला दिल्ली पुलिस ट्रेनिंग कैंप का है.
व्यापम घोटालाः पेशी से पहले आरोपी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी
मध्य प्रदेश के बहुचर्चित व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापम) घोटाले के आरोपी प्रवीण यादव ने बुधवार की सुबह अपने घर में पंखे से लटकर आत्महत्या कर ली. गुरुवार को उसकी जबलपुर उच्च न्यायालय में पेशी होनी थी. बताया जा रहा है कि वह इस मामले की वजह से काफी तनाव में था.
मर्डर मिस्ट्री: किसी शख्स के धोखे से परेशान थी हिना, पुलिस को मिले नए सुराग
यूपी के इलाहाबाद में हुए हिना तलरेजा मर्डर केस की मिस्ट्री अभी तक सुलझ नहीं पाई है. 5 जुलाई को हिना का शव कौशांबी जिले के कोखराज थाना क्षेत्र में हाईवे पर मिला था. हिना अपनी मां नीलिमा के साथ मीरापुर इलाके में किराए का कमरा लेकर रहती थी. उसके पिता की मौत हो चुकी है. वह सिविल लाइंस स्थित एक हुक्का बार में काम करती थी. हिना तलरेजा मर्डर केस को अंजाम देने वाले आरोपी कातिलों की लोकेशन मुंबई में मिली है.
लापरवाहीः रेलवे ट्रैक पर घंटों पड़ा रहा शव, रेल गाड़ियां गुजरती रहीं
चेन्नई के एक रेलवे स्टेशन पर संदिग्ध हालत में कटा हुआ शव मिलने से सनसनी फैल गई. सूचना मिलने के घंटों बाद पुलिस मौके पर तो पहुंची मगर उसके बाद भी शव वहीं रेलवे ट्रैक पर पड़ा रहा. दरअसल, रेलवे पुलिस और राज्य पुलिस के अधिकार क्षेत्र के विवाद में वो लाश दो घंटे तक रेलवे ट्रैक पर ही पड़ी रही.