नोटबंदी के बाद पुराने नोटों को खपाने का सिलसिला बदस्तूर जारी है. 'आज तक' की स्पेशल इंवेस्टिगेशन टीम (एसआईटी) ने टूर एंड ट्रैवल्स के बिजनेस से जुड़े कारोबारियों के बारे में पड़ताल शुरु की तो जो सच बाहर निकल कर सामने आया उसे जानकर आप हैरान रह जाएंगे. टूर एंड ट्रैवल्स से जुड़े कारोबारी विदेशी टूर की आड़ में पुराने नोटों को खपाने में जुटे हैं. इसी गोरखधंधे की पड़ताल के लिए एसआईटी दिल्ली के कनॉट प्लेस स्थित कस्टमाइज टूर एंड ट्रैवल्स के दफ्तर पहुंची.
कंपनी के मालिक वरुण वैसे तो अपना सारा कारोबार अपने दफ्तर से ही करते हैं लेकिन काले कामों से जुड़ी सभी डील को वह अपने घर से निपटाते हैं. इतना ही नहीं, कालेधन को डॉलरों में बदलने के पैंतरें भी इन टूर एंड ट्रैवल्स कंपनी मालिकों को बखूबी पता हैं. यह सब कुछ चल रहा है राजधानी दिल्ली में ठीक सरकार की नाक के नीचे. 'आज तक' की स्पेशल टीम वरुण के घर पहुंची और शुरु हो गई कालेधन को खपाने के तरीकों पर चर्चा यानी पुराने नोटों में विदेशी टूर की प्लानिंग. अब पेश हैं एसआईटी और वरुण के बीच की बातचीत के अंशः
एसआईटी- आप बताओ क्या-क्या है?
वरुण- किस साइड ट्रैवल?
एसआईटी- ट्रैवल भी है और एक्सचेंज़ भी करवाएंगे?
वरुण- हो जाएगा, आप पैकैज कहां के लिए देख रहे हो?
एसआईटी- क्या फैसलीटिज़ रहेगी?
वरुण- एवरीथिंग, जो टूर में रहता है. दुबई चले जाओ. दुबई सही है. 5 नाइटस ले लो, 45 हजार पर हेड. क्योंकि जनवरी इज शॉपिंग फेस्टिवल, थोड़ा सा वो रहेगा. आपको फ्लाइट चेक करके बता देता हूं. (वरुण को पहले ही बता दिया था कि सारा पैसा प्रतिबंधित नोटों में हैं). करंसी का कैसे करोगे?
एसआईटी- आप बताओ कैसे करोगे?
वरुण- दो तरीके हैं या तो आप सीधा-सीधा ओल्ड करेंसी देकर डॉलर वगैहर ले लो एक तो वो है. दैट विल बी हाइअर.
एसआईटी- क्या रेट रहेगा?
वरुण- कम से कम भी आज की डेट में मिनिमम भी देता हूं तो 96 रुपये. आई एम श्योर, इससे बेटर आप को नहीं मिलेगा. सौ से नीचे तो नहीं. ब्लैक के पैसों में एक डॉलर 96 रुपये का.
एसआईटी- कितने आदमी कितना डॉलर ले जा सकते हैं?
वरुण- 3000 ले जा सकते हैं पर कपल. आप चार लोग हो 6000 ले जा सकते हो. डॉलर ले जाने के लिए आपको वीज़ा दिखाना पड़ता है.
एसआईटी- यूएस डॉलर?
वरुण- 25 परसेंट 500 रुपये में कर देना 75 परसेंट 1000 के नोटों में कर देना.
एसआईटी- दूसरा, कोई झंझटबाजी तो नहीं होगी ना?
वरुण- यू आर सेफ इसलिए तो यहां बुलाया है. यू हैव सीन वेयर वी स्टे.
एसआईटी- ट्राजैंक्शन यहीं होगा न?
वरुण- ट्राजैंक्शन यहीं होगा.
एसआईटी- आपका तीन लाख हो गया.
वरुण- आप दो लाख अभी पे कर देना, एक लाख बाद में दे देना.
एसआईटी- एक हजार की दो गड्डियां दे दूंगा और 500 की दो गड्डियां.
वरुण- ठीक है.
तो देखा आपने, बैंकों की लाइन से बचकर प्रतिबंधित नोटों को डॉलर में बदलना कितना आसान है. विदेश में टूर के नाम पर टूर एंड ट्रैवल्स कंपनियां बेहद आसानी से देश की अर्थव्यवस्था को चोट पहुंचा रही हैं. बकायदा कंपनियां हिदायत देते हुए बता रही हैं कि 31 दिसंबर के बाद आपका कालाधन सफेद नहीं होगा और फिर ऐसे में आपको कितना नुकसान होने वाला है. कालेधन को सफेद करने का सारा काम घर से हो रहा है. कानून की पहुंच से बाहर और आयकर विभाग की नजरों से दूर, इससे सुरक्षित जगह कोई और हो ही नहीं सकती.