ऑस्ट्रेलिया घूमने गई 22 साल की एक ब्रिटिश मूल की लड़की का उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने पहले अपहरण किया और उसके बाद पूरे दो महीने तक उसके साथ रेप किया. इतना ही नहीं, आरोपी ने पीड़िता के सोशल मीडिया अकाउंट से उसकी निजी तस्वीरें निकाली और फर्जी प्रोफाइल बनाकर उन तस्वीरों को देह व्यापार से जुड़ी साइट्स पर डाल दिया.
पुलिस के मुताबिक, पीड़िता के एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने ही उसका अपहरण किया था. वह पिछले दो महीने से उसके साथ मारपीट और रेप कर रहा था. आरोपी एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने देह व्यापार के लिए पीड़िता की निजी तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया. इन तस्वीरों के जरिए उसने पीड़िता के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए 350 डॉलर की मांग रखी थी.
ब्रिटिश पुलिस और ऑस्ट्रेलिया पुलिस लगातार गुमशुदा लड़की की तलाश में जुटी हुई थी. पुलिस के अनुसार, एक दिन उन्हें एक पेट्रोल पंप ओनर ने फोन कर बताया कि उनके पंप पर एक युवक-युवती आए थे. वह पेट्रोल भरवाने के बाद बगैर पैसे दिए वहां से भाग निकले. ओनर की मानें तो लड़की के चेहरे और गले पर चोटों के कई निशान थे.
सूचना मिलते ही पुलिस ने जाल बिछाया और जल्द ही दोनों को पकड़ लिया. पुलिस जांच में जो खुलासा हुआ उसे सुनकर सभी पुलिस अधिकारी दंग रह गए. दरअसल यह वहीं लड़की थी, जिसे वह पिछले दो महीने से तलाश रहे थे. पीड़िता ने पुलिस को बताया कि उसके एक्स ब्वॉयफ्रेंड ने ही उसका अपहरण किया था और वह पिछले दो महीने से उसके साथ मारपीट और रेप कर रहा था.
पीड़िता ने पुलिस को बताया कि आरोपी ने उसकी निजी तस्वीरों को देह व्यापार से जुड़ी साइट्स पर डाल दिया था. वह उससे जबरन देह व्यापार करवाना चाहता था. मामले की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी पॉल हार्ट ने बताया, शुरूआती जांच में यह साबित नहीं हो पाया कि पीड़िता देह व्यापार के धंधे से जुड़ी हुई है. उन्होंने कहा, पीड़िता की तस्वीरों का गलत इस्तेमाल किया गया है. फिलहाल कोर्ट ने आरोपी को 23 मई तक पुलिस रिमांड में भेजा है.