scorecardresearch
 

केरल: खाना खाकर टेंट में लौट रही टूरिस्ट पर जंगली हाथी ने किया हमला, मौत

मृतका की पहचान 26 वर्षीय शहाना के तौर पर हुई है. वह कन्नूर की निवासी थी. बताया जा रहा है कि वह यहां अपने संबंधियों के साथ टेंट कैंप के लिए आई थी.

Advertisement
X
घटना केरल के वायनाड रिजॉर्ट की है.(फोटो-आजतक)
घटना केरल के वायनाड रिजॉर्ट की है.(फोटो-आजतक)
स्टोरी हाइलाइट्स
  • मृतका की पहचान 26 वर्षीय शहाना के तौर पर हुई है
  • रिजॉर्ट से खाना खाकर टेंट की तरफ जा रही थी शहाना
  • जिला प्रशासन ने दिए मामले की जांच के आदेश

केरल के वायनाड में शनिवार की रात जंगली हाथी ने एक टूरिस्ट की जान ले ली. यह चौंकाने वाली घटना वायनाड रिजॉर्ट की है. मृतका की पहचान 26 वर्षीय शहाना के तौर पर हुई है. वह कन्नूर की निवासी थी. बताया जा रहा है कि वह यहां अपने संबंधियों के साथ टेंट कैंप के लिए आई थी.

Advertisement

शनिवार (23 जनवरी,2021) को वह रिजॉर्ट से डिनर करके टेंट की तरफ लौट रही थी. इस दौरान जंगली हाथी ने उनकी जान ले ली. घटना के बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया. जिला प्रशासन ने इस मामले में जांच के आदेश दिए हैं.

उधर बीते शुक्रवार को तमिलनाडु के नीलगिरी जिले के मसीनागुड़ी इलाके में एक जंगली हाथी पर अज्ञात शख्स ने जलता हुआ टायर फेंक दिया था, जिसके चलते हाथी की मौत हो गई थी. इस घटना के संबंध में वन अधिकारियों की तरफ से एक वीडियो साझा किया गया था. इस मामले में एक संदिग्ध शख्स को गिरफ्तार भी किया गया.

वीडियो में नजर आ रहा था कि एक इमारत से अज्ञात शख्स ने जलती हुई चीज जंगली हाथी पर फेंकी जिससे हाथी के कान में चोट आई. बाद में यह हाथी एक बांध के पास लेटा पाया गया था. हाथी का इलाज कर डॉक्टरों ने उसे बचाने का प्रयास किया लेकिन उसे बचाया नहीं जा सका.

Advertisement

देखें- आजतक LIVE TV

 

Advertisement
Advertisement