उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में बेखौफ बदमाशों ने दिनदहाड़े एक व्यापारी से ढाई लाख रुपये लूट लिए. इस वारदात के अंजाम देकर बदमाश बाइक से फरार हो गए. अभी तक पुलिस उनका कोई सुराग नहीं लगा पाई है. पुलिस घटनास्थल के आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है.
हरदोई के कारोबारी विजय शंकर शहर में ही किताबों की दुकान चलाते हैं. शुक्रवार को वह स्टेट बैंक की मुख्य शाखा से ढाई लाख रुपये निकाल कर ऑटो में सवार हुए. विजय ने नकदी एक बैग में रखी हुई थी. वह ऑटो से अपनी दुकान पर जा रहे थे.
जैसे ही विजय शंकर दुकान के पास पहुंचकर ऑटो से उतरे, वहां एक बाइक पर सवार दो बदमाशों ने उनका बैग छीन लिया और मौके से फरार हो गए. इस दौरान विजय ने शोर भी मचाया लेकिन बदमाश तेजी से भाग निकले.
घटना की सूचना मिलते ही कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंच गई. वहां पुलिस ने पूरी घटना की जानकारी ली. अपर पुलिस अधीक्षक बी.सी. दुबे ने बताया कि बैंक और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज निकलवाई जा रही है. ताकि बदमाशों की पहचान हो सके.