दिल्ली के रोहिणी में पुलिसकर्मी की पत्थरों से कुचलकर निर्मम हत्या कर दी गई. यहां के शाहबाद डेरी इलाके में पत्थर से सिर कुचले एक युवक का मिला शव और शुक्रवार को पहचान करने पर पता चला कि शव ट्रैफिक पुलिसकर्मी दिनेश का था. मृतक दिनेश के परिवार ने किसी भी तरह की रंजिश से किया इनकार किया है हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
गुरुवार सुबह रोहिणी सेक्टर 26 स्थित के खाली प्लाट में एक यूवक की खून से लथपथ लाश मिली. इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया. मृतक के सिर पर ईंट या पत्थर से वार किया गया था. चूंकि मृतक के पास कोई पर्स या मोबाइल नहीं मिला था इसलिए गुरुवार को शव की पहचान नहीं हो पाई थी. शुक्रवार सुबह पुलिस ने मृतक की पहचान दिनेश के तौर पर की. जांच में मालूम हुआ कि मृतक दिनेश दिल्ली ट्रैफिक पुलिस में तैनात था.
मृतक अपनी मां राजकुमारी देवी और बहन के साथ रोहिणी स्थित फ्लैट में रहते थे. दिनेश फिलहाल ट्रैफिक पुलिस के पार्लियामेंट सर्कल में तैनात थे. परिजनों के मुताबिक बुधवार को ड्यूटी से आने के बाद घर पर हाथ पैर मुहं धोकर वो दस मिनट में वापस आने के लिए बोलकर बाहर गया था. लेकिन लौटा ही नहीं, तीन दिन बाद परिवार को खबर आई कि उनके बेटे की निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई है.
दिनेश का शव जिस जगह मिला वह घर से सिर्फ डेढ़ किलो मीटर की दूरी पर है. दिनेश की लाश उपलों पर पड़ी हुई थी. पुलिस को शक है कि किसी ने दिनेश को घर से बुलाया था. परिवार ने पूछताछ में किसी भी तरीके की आपसी रंजिश से इनकार किया है इसलिए पुलिस झगड़ा, आपसी रंजिश और लूटपाट के तमाम पहलुओं से पूरे मामले की जांच कर रही है.