scorecardresearch
 

तमिलनाडुः पटाखा फैक्ट्री में धमाका, 5 की मौत 11 घायल

तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. धमाके में 11 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Advertisement
X
पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका
पटाखा बनाने वाली फैक्ट्री में हुआ धमाका

Advertisement

तमिलनाडु में पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में हुए धमाके में पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. धमाके में 11 लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

यह दर्दनाक हादसा तमिलनाडु के डिंडीवनम में हुआ. पुलिस के मुताबिक, रविवार दोपहर पटाखे बनाने वाली एक फैक्ट्री में धमाके की खबर से इलाके में हड़कंप मच गया. धमाका इतना जोरदार था कि पांच लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि इस हादसे में 11 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.

घायलों को फौरन अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनका इलाज जारी है. स्थानीय लोगों के मुताबिक, जिस वक्त यह हादसा हुआ उस वक्त फैक्ट्री में तकरीबन 40 लोग काम कर रहे थे. हादसे के बाद राज्य के कानून मंत्री ने घटनास्थल का निरीक्षण किया. फिलहाल पुलिस हादसे के कारणों की जांच कर रही है.

Advertisement

बता दें कि दिवाली के मद्देनजर पटाखा बनाने वाली फैक्ट्रियों पर पटाखों की सप्लाई को लेकर खासा दबाव होता है. जिस वजह से वहां काम कर रहे मजदूरों को रोजाना कई-कई घंटों तक ज्यादा काम करना पड़ता है और जल्दबाजी में ही अक्सर इस तरह के भयानक हादसे सामने आते हैं.

Advertisement
Advertisement