झारखंड के जमशेदपुर जिले में नक्सलियों ने एक ट्रेन को रोककर उसके चालक और गार्ड को बंधक बनाकर उनकी जमकर पिटाई की. नक्सलियों ने इलाके में फायरिंग कर अपनी मौजूदगी भी दर्ज कराई. इसके बाद उन्होंने एक स्टेशन पर बलास्ट भी किया.
यह घटना जमशेदपुर से करीबन 70 से 80 किलोमीटर दूर कोकपाड़ा रेलवे स्टेसन की है. जहां नक्सलिओं ने धनबाद से झाड़ग्राम जा रही एक पैसेन्जर ट्रेन को कोकपाड़ा रेलेवे स्टेशन पर रोक लिया. और ट्रेन के चालक और गार्ड को बंधक बनाकर उनकी पिटाई की.
चश्मदीदों के मुताबिक नक्सलियों की तादाद सात से आठ के करीब बताई जा रही है. वारदात के बाद नक्सलियों ने इलाके में कई राउंड फायरिंग भी की. इसके बाद नक्सली मौके से फरार हो गए.
घटना के बाद घाटशिला स्टेशन पर पुरषोत्तम एक्सप्रेस, धलभूमगढ़ स्टेशन पर उत्कल एक्सप्रेस और कोकपाड़ा स्टेशन पर धनबाद-झारग्राम लोकल ट्रेन घंटो खड़ी रही. पुलिस को खबर मिली है कि नक्सलियों ने कोकपाड़ा स्टेशन पर ब्लास्ट किया.
इस घटना से ट्रेनों में सफर कर रहे यात्रियों में दहशत फैल गई. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. आरोपियों की तलाश की जा रही है. ट्रेन के चालक और गार्ड को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है.