चेन्नई में किन्नर आत्महत्या मामले में चौंकाने वाले तीन वीडियो सामने आए हैं. यह वीडियो घटना से चंद मिनट पहले के बताए जा रहे हैं. इन वीडियो में मृतक किन्नर तारा पुलिसकर्मियों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताते हुए सरकार को पुलिसकर्मियों की जवाबदेही की बात कहती नजर आ रही है.
चेन्नई के पौंडी बाजार इलाके में बीते गुरुवार 38 वर्षीय तारा नाम की एक किन्नर ने पुलिस स्टेशन के सामने आग लगाकर आत्महत्या कर ली थी. इस मामले में अब तीन वीडियो सामने आए हैं. इन वीडियो में तारा और पुलिस के बीच कहासुनी हो रही है.
वीडियो में तारा पुलिसकर्मियों से कह रही है, 'आप लोग मुझे अच्छे से जानते है, क्या मैं ऐसा काम कर सकती हूं?' जिसके बाद एक पुलिसकर्मी तारा से कहता है कि 'तुमने पुलिसवाले को पत्थर क्यों मारा?' जवाब में तारा पुलिसकर्मी से पूछती है, 'सच बताइए, क्या मैंने आपको पत्थर मारा?'
कहासुनी के बाद एक वीडियो में तारा साफ कहती नजर आ रही है कि अब वह खुद को आग लगाएगी और फिर पुलिसवालों को सरकार को उसकी मौत का जवाब देना पड़ेगा. इस कहासुनी के कुछ देर बाद ही तारा ने पुलिस स्टेशन के सामने खुद पर पेट्रोल छिड़क कर आग लगा ली.
फिलहाल पुलिस इन वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं कर रही है. आला अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच जारी है. जांच में अगर पुलिसकर्मी दोषी पाए गए तो उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
गौरतलब है कि मंगलवार को चेन्नई पुलिस ने इलाके में देह व्यापार चलाए जाने की खबर मिलने पर छापा मारा था. छापेमारी के दौरान सभी लोग वहां से भाग खड़े हुए, मगर पुलिस ने एक आरोपी को एक स्कूटर समेत गिरफ्तार कर लिया था.
बताया जा रहा है कि वह स्कूटर तारा का था और तारा अपना स्कूटर छुड़वाने के लिए पुलिस स्टेशन पहुंची थी, जहां उसकी पुलिसकर्मियों से झड़प हुई थी. कहासुनी के बाद ही उसने खुद को आग के हवाले कर दिया. चेन्नई की एक किन्नर एक्टिविस्ट रोजी वेंकटेशन ने इस मामले में पुलिसकर्मियों को दोषी ठहराते हुए पुलिस की निष्पक्ष कार्रवाई पर सवाल उठाए.