scorecardresearch
 

टीवी पर क्राइम शो देख निकाली ट्रिक, लूट ली कैश से भरी वैन

टीवी पर क्राइम शो देखते-देखते एक शख्स खुद ही अपराधी बन गया, और उसने बड़े ही शातिराना अंदाज से चार करोड़ चार लाख की चोरी की. पैसे एक जगह छिपा दिया और खुद फरार हो गया, लेकिन सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है.

Advertisement
X
लूट का आरोपी देखता था क्राइम शो (फोटो-हिमांशु मिश्रा)
लूट का आरोपी देखता था क्राइम शो (फोटो-हिमांशु मिश्रा)

Advertisement

  • क्राइम शो देखते-देखते एक शख्स अपराधी बना
  • चार करोड़ चार लाख चौरासी हजार कैश लूटी

टीवी पर क्राइम शो देखते-देखते एक शख्स खुद ही अपराधी बन गया, और उसने बड़े ही शातिराना अंदाज से चार करोड़ चार लाख की चोरी की. पैसे एक जगह छिपा दिया और खुद फरार हो गया, लेकिन सीसीटीवी की मदद से पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया. मामला पूर्वी दिल्ली के पांडव नगर इलाके का है.

क्या है पूरी कहानी

असल में, पिछले हफ्ते नोएडा की एक कंपनी से चार करोड़ चार लाख चौरासी हजार कैश लेकर कैश वैन दिल्ली के पांडव नगर इलाके में पहुंची. वहां उन्हें इस कैश को एक बैंक के एटीएम में डालना था, लेकिन जो शख्स इन रुपयों का कस्टोडियन था वो ही कैश से भरा पूरा बक्सा लेकर फरार हो गया. पुलिस ने तीन दिनों के बाद मैनपुरी से आरोपी धर्मेश को गिरफ्तार कर लिया और उसकी बताई जगह से पूरा कैश भी बरामद कर लिया.

Advertisement

पुलिस के मुताबिक आरोपी धर्मेश टीवी पर क्राइम शो बहुत देखता था, और वो उससे बहुत प्रभावित हो गया था. उसने अपने दोस्तों के साथ मिल कर कैश लूट की बड़ी साजिश रची. साजिश के तहत धर्मेश लोनी इलाके में एक कमरा किराये पर लिया.

फिर वो जब कैश लेकर गया तो वो उसे बैग में भरा और फिर बाइक पर लेकर फरार हो गया. शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने सीसीटीवी की जांच कर पता लगा लिया कि सारा कैश लेकर धर्मेश बाइक से फरार हो गया. फरार होने के बाद धर्मेश सीधे लोनी पहुंचा जहां उसने कैश छिपाया, उसमें से करीब 70 लाख साथ ले गया. जिसे उसने अपने साथियों में भी बांट दिया. पुलिस ने धर्मेश के एक साथी को भी गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस ने जब धर्मेश को मैनपुरी से गिरफ्तार किया तो उसके पास से पांच लाख के करीब कैश, आई फोन और सोने की अंगूठी बरामद हुई. इसके बाद लोनी से तीन करोड़ 55 लाख कैश भी मिल गया. अब पुलिस बाकी की रकम की तलाश में है.

Advertisement
Advertisement