राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में रविवार को तिहरे हत्याकांड ने सनसनी मचा दी है. ब्रह्मपुरी इलाके में एक घर से तीन लोगों का शव मिलने बाद जहां पुलिस मामले की जांच में जुट गई है, वहीं इलाके के लोग हैरत में हैं.
जानकारी के मुताबिक, रविवार को उस्मानपुर के ब्रह्मपुरी इलाके की गली नंबर-23 में स्थानीय लोगों को एक घर से तेज बदबू आई. घर का दरवाजा बाहर से बंद था, लिहाजा पुलिस को खबर की गई. मौके पर पहुंची पुलिस जब ताला तोड़कर घर के अंदर घुसी तो हैरान रह गई. तीन मंजिल के इस मकान के फर्स्ट और सेकेंड फ्लोर पर 50 साल की एक मां और उसकी 19 और 9 साल की बेटियों की लाश पड़ी थी.
तीन से चार दिन पहले हत्या की आशंका
डीसीपी अजीत सिंघला ने बताया कि शुरुआती जांच में यही पता चला है कि 50 साल की महिला का नाम सायरा है और उनकी 19 साल की बेटी शबनम और 9 साल की मेहरून नीशा की गला रेतकर हत्या की गई है. लाशों को देखकर यह अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या तीन से चार दिन पहले की गई है. पुलिस को मां की लाश सेकेंड फ्लोर पर मिली है, जबकि दोनों बेटियों की लाश फर्स्ट फ्लोर पर.
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
बताया जाता है कि मकान के ग्राउंड फ्लोर पर किरायेदार रहता था, जो वारदात के बाद से ही गायब है. स्थानीय लोगों ने बताया कि सायरा दो साल पहले अपने पति की मौत के बाद से इस घर में अपने दोनों बेटियों के साथ रह रही थी. यह इनका अपना मकान था. पुलिस के लिए अभी यह एक ब्लाइंड मर्डर केस है. आसपास के लोग भी इस वारदात के बाद से दशहत में हैं. पुलिस ने तीनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.