श्रीगंगानगर के चुनावढ़ पर थाना क्षेत्र के गांव 21ML में देर रात हुए ट्रिपल मर्डर से सनसनी मच गई. सुबह ग्रामीणों ने जब घर के आंगन में महिला सहित दो बच्चों के लहूलुहान हालत में शव देखे तो गांव में हड़कंप मच गया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने तीनों के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. आरोपी पति फिलहाल पुलिस की गिरफ्त से फरार है.
गांव वालों का कहना है कि यह परिवार करीब 20 दिन पहले ही गांव के ही किसी जमीदार के यहां खेत में काम करने के मकसद से गांव में रह रहा था. यह परिवार श्रीगंगानगर जिले के पदमपुर क्षेत्र का रहने वाला बताया जा रहा है. चूंकि यह परिवार गांव में अभी कुछ दिन पहले ही आया था. इसलिए किसी के पास इनके पारिवारिक सदस्यों के बीच चल रहे मनमुटाव या किसी अन्य विवाद की कोई जानकारी नहीं है.
घर के आंगन में महिला और दो बच्चों की हत्या
ऐसा माना जा रहा है कि पति जसवीर सिंह ने पत्नी गुरजीत कौर और 11 साल की बेटी और 8 साल के बेटे की जान ली है. किसी धारदार कुल्हाड़ी से तीनों की हत्या की गई. तीनों की लाशें घर के बाहर खुले चौक में चारपाई पर पड़ी मिलीं. फिलहाल पुलिस इस ट्रिपल मर्डर के पीछे असल वजह जानने में जुटी हुई है, वहीं फरार चल रहे पति जसवीर सिंह की भी तलाश कर रही है..
पुलिस जांच में जुटी, आरोपी फरार
पुलिस ने एफएसएल और एमओबी की टीम को मौके पर बुलाकर वहां से साक्ष्य एकत्र करवाए हैं. पुलिस ग्रामीणों से भी जानकारी जुटाने का प्रयास कर रही है.
.