मध्य प्रदेश के इंदौर में लिव इन रिलेशन में रह हे एक ड्राइवर ने अपनी पार्टनर और उसके दो बच्चों को पीट-पीट कर मौत की नींद सुला दिया. वारदात की सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने तीनों शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. इस मामले में केस दर्ज करके आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सम्पत उपाध्याय ने बताया कि आरोपी यशवंत नायक (35) पर अपनी लिव इन पार्टनर सुमन (29) और उसके दो बच्चों अभिषेक (7) और वंशिका (10) की बेरहमी से हत्या करने का आरोप है. तिहरे हत्याकांड का खुलासा सोमवार सुबह हुआ, जब पड़ोसियों ने नायक के घर का दरवाजा खुला पाए जाने पर तीनों की लाशें देखीं.
एएसपी ने बताया कि यशवंत नायक और सुमन के बीच पिछले कुछ दिनों से घरेलू कलह चल रही थी. झगड़ा मंगलवार की रात इस कदर बढ़ा कि नायक ने सुमन और उसके दोनों बच्चों की डंडे से पिटाई शुरू कर दी. वह उन्हें तब तक बेरहमी से पीटता रहा, जब तक कि उन्होंने दम नहीं तोड़ दिया. तिहरे हत्याकांड का आरोपी पेशे से ट्रक ड्राइवर है.
उन्होंने बताया कि आरोपी यशवंत भवानी नगर में सुमन और उसके दोनों बच्चों के साथ पिछले दो साल से रह रहा था. उसने सुमन से शादी नहीं की थी. दोनों बच्चे सुमन के पहले पति से थे. पुलिस आरोपी से पूछताछ और मामले की विस्तृत जांच में जुटी है. तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया गया है. इस मामले की जांच जारी है.