scorecardresearch
 

MP: पत्रकार की मौत की CBI जांच की सिफारिश, ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

सिटी कोतवाली थाने के TI एसएस कुशवाहा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कुबूल किया है कि घटना के वक्त वही ट्रक चला रहा था. पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच के लिए गठित SIT टीम आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

Advertisement
X
पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार
पत्रकार संदीप शर्मा की हत्या का आरोपी ट्रक ड्राइवर गिरफ्तार

Advertisement

मध्य प्रदेश के भिंड में खोजी पत्रकार संदीप शर्मा की कुचलकर हत्या करने वाले ट्रक के ड्राइवर को गिरफ्तार कर लिया गया है. पुलिस ने बताया कि सोमवार की देर रात ट्रक ड्राइवर को गिरफ्तार किया गया.

इस बीच मध्य प्रदेश की शिवराज सिंह चौहान की सरकार ने पत्रकार संदीप शर्मा की मौत के मामले की जांच CBI से करवाने की सिफारिश कर दी है. जल्द ही सरकार की ओर से इस संबंध में औपचारिक घोषणा हो सकती है.

गौरतलब है कि कांग्रेस नेता ज्योतिरादित्य सिंधिया ने संदीप शर्मा की मौत की जांच सीबीआई से कराए जाने की मांग की थी. ज्योतिरादित्य ने कहा कि पत्रकार की हत्या दिनदहाड़े की गई, जिसकी जांच CBI से कमतर किसी संस्था से नहीं होनी चाहिए. मीडिया लोकतंत्र का चौथा स्तंभ है, जिसे BJP के शासनकाल में कुचला जा रहा है.

Advertisement

वहीं मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि पत्रकारों की सुरक्षा उनकी सरकार की प्राथमिकता है और संदीप शर्मा की मौत का जो भी जिम्मेदार होगा, उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी. पत्रकार की मौत के मामले में उच्च स्तरीय जांच के आदेश दे दिए गए हैं.

आरोपी ट्रक ड्राइवर की गिरफ्तारी के बाद सिटी कोतवाली थाने के TI एसएस कुशवाहा ने बताया कि ट्रक ड्राइवर ने कुबूल किया है कि घटना के वक्त वही ट्रक चला रहा था. पत्रकार संदीप शर्मा की मौत की जांच के लिए गठित SIT टीम आरोपी ट्रक ड्राइवर से पूछताछ कर रही है.

पुलिस ने गिरफ्तार ट्रक ड्राइवर की पहचान रणवीर यादव के रूप में की है और वह भिंड के ही गड़ूपुरा का रहने वाला है. पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह ट्रक मालिक के कहने पर ट्रक लेकर जा रहा था. पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी ट्रक ड्राइवर के पास हैवी व्हिकल लाइसेंस तक नहीं है.

गौरतलब है कि 35 वर्षीय पत्रकार संदीप शर्मा सोमवार की सुबह अपनी बाइक पर कहीं जा रहे थे, तभी एक ट्रक उन्हें रौंदती चली गई. पत्रकार की मौत की पूरी घटना CCTV में कैद हो गई है. CCTV फुटेज में साफ दिखाई दे रहा है संदीप सड़क पर किनारे से चल रहे हैं और ट्रक बेकाबू हो संदीप को कुचलती हुई पटरी तक चली जाती है फिर वापस तेजी से सड़क की ओर घूम जाती है.

Advertisement

बताते चलें कि संदीप ने करीब साल भर पहले रेत माफिया और पुलिस के बीच सांठगांठ से जुड़ा एक स्टिंग किया था. संदीप के इस स्टिंग में अटेर के एक पुलिसकर्मी को रेत माफिया से रिश्वत लेते दिखाया गया था.

Advertisement
Advertisement