scorecardresearch
 

गुजरातः सोने-चांदी की प्लेटों से लदा ट्रक लूटा

अहमदाबाद में एक कुरियर फर्म की ट्रक बीती रात लूट लिया गया. उस ट्रक में करीब 5 करोड़ रुपये की सोने और चांदी की प्लेटें ले जाई जा रही थीं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है.

Advertisement
X
पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है
पुलिस अब लूटेरों की तलाश कर रही है

Advertisement

अहमदाबाद में एक कुरियर फर्म की ट्रक बीती रात लूट लिया गया. उस ट्रक में करीब 5 करोड़ रुपये की सोने और चांदी की प्लेटें ले जाई जा रही थीं. पुलिस ने आरोपियों को पकड़ने के लिए पूरे राज्य में व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया है.

घटना बीती रात बगोडरा-बावला राजमार्ग पर उस समय घटी जब सोने और चांदी की प्लेटें लेकर अहमदाबाद से राजकोट जा रही मिनी ट्रक को राजमार्ग पर ही रोक लिया गया.

अहमदाबाद :ग्रामीण: के पुलिस अधिकारी निर्लिप्त राय ने कहा कि दो लुटेरे एक कार में आए थे, जबकि तीन लुटेरे ट्रक को रोकने के लिए राजमार्ग पर ही खड़े थे। पुलिस के आने से पहले वे ट्रक से 25 कार्टन उतारकर कार में डालकर भागने में सफल रहे.

ईश्वर बेचार अंगड़िया कुरियर फर्म के मालिक ने उस ट्रक में लगी जीपीएस प्रणाली के जरिए ट्रक को एक एकांत जगह खड़ा पाया तो उसने ड्राइवर को संपर्क करने की कोशिश की, लेकिन ड्राइवर से संपर्क नहीं होने पर उसने पुलिस को फोन किया.

Advertisement

राय ने कहा कि पुलिस की पांच अलग-अलग टीमें बनाई गई हैं और लुटेरों को पकड़ने के लिए एक व्यापक तलाशी अभियान शुरू किया गया है.

Live TV

Advertisement
Advertisement