scorecardresearch
 

तुर्की: सैन्य अभियान में 23 आतंकवादी ढेर

सरकारी अनातोलिया न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के सुरक्षाबलों ने पिछले दो दिनों में सिरनाक प्रांत के सिलोपी और सिजरे नगर में पीकेके समूह के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया. इसमें पीकेके के 23 आतंकवादियों को मार गिराया.

Advertisement
X
पीकेके को एक आतंकवादी संगठन है
पीकेके को एक आतंकवादी संगठन है

Advertisement

दक्षिण-पूर्वी तुर्की में सेना ने दो दिवसीय सैन्य अभियानों के दौरान गैर कानूनी कुर्दिश वर्कर्स पार्टी (पीकेके) के 23 विद्रोहियों को मार गिराया. तुर्की, यूरोपीय संघ और अमेरिका ने पीकेके को एक आतंकवादी संगठन घोषित किया हुआ है.

अनातोलिया न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार, तुर्की के सुरक्षाबलों ने पिछले दो दिनों में सिरनाक प्रांत के सिलोपी और सिजरे नगर में पीकेके समूह के खिलाफ सैन्य अभियान चलाया. इसमें पीकेके के 23 आतंकवादियों को मार गिराया.

पीकेके ने 2013 में अंकारा के साथ एक युद्धविराम समझौता किया था, लेकिन जुलाई में दक्षिण-पूर्वी प्रांत सेंलिर्फा में हुए एक आत्मघाती बम हमले की वजह से यह समझौता टूट गया. इस हमले में 33 कुर्द समर्थक और वामपंथी कार्यकर्ता मारे गए थे.

 

Advertisement
Advertisement