scorecardresearch
 

ISIS के संदिग्धों का सुराग देने पर 10 करोड़ का इनाम

तुर्की ने अपने देश में आतंकवादी हमलों के लिए घुसे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 23 संदिग्धों का सुराग देने वालों को 1.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की पेशकश की है. हाल ही में हमले की योजना बनाते हुए तीन आतंकियों को पुलिस ने खुफिया विभाग की जानकारी पर गिरफ्तार किया था.

Advertisement
X
23 संदिग्धों का सुराग देने वालों को 1.4 करोड़
23 संदिग्धों का सुराग देने वालों को 1.4 करोड़

तुर्की ने अपने देश में आतंकवादी हमलों के लिए घुसे इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के 23 संदिग्धों का सुराग देने वालों को 1.4 करोड़ डॉलर यानी करीब 10 करोड़ रुपये का इनाम देने की पेशकश की है. हाल ही में हमले की योजना बनाते हुए तीन आतंकियों को पुलिस ने खुफिया विभाग की जानकारी पर गिरफ्तार किया था.

तुर्की के गृह मंत्रालय के आतंकवाद रोधी शाखा के मुताबिक, आईएस के संदिग्ध इस साल और पिछले साल तुर्की की राजधानी अंकारा, इस्तांबुल और सनलिउफा प्रांत के सुरुक कस्बे में फिदायीन हमलों में शामिल रहे हैं. तीनों लिहामी बाली, मुस्तफा दोकुमासी तथा यूनुस दुरमाज रेड लिस्ट में हैं, जिनमें प्रत्येक पर 14 लाख डॉलर का इनाम है.

पेरिस की तर्ज पर हमले की धमकी
बताते चलें कि अपने खिलाफ दुनिया की एकजुटता के बाद भी आतंकी संगठन आईएसआईएस ने लंदन, रोम और बर्लिन में पेरिस की तर्ज पर हमले की धमकी दी है. उसने एक वीडियो जारी किया है जिसमें पेरिस और ब्रसेल्स हमले और अमेरिका में 11 सितंबर, 2001 के हमले की फुटेज है. यह वीडियो अलवाद मीडिया की ओर से जारी किया गया है.

इस्लाम कबूल करने की दी नसीहत
इस वीडियो में चेतावनी दी गई है, 'यदि कल पेरिस में हमला हुआ था तो आने कल लंदन, बर्लिन या रोम में होगा. यह संदेश तुम लोगों के लिए है. यह समझ लो की तुम्हारे पास बहुत कम विकल्प हैं. या तो इस्लाम कबूल कर लो या फिर युद्ध का सामना करो.' वीडियो में अरब लहजे वाली अंग्रेजी में आवाज सुनाई दे रही है.

ब्रिटिश प्रधानमंत्री ने किया आगाह
आईएसआईएस ने यह धमकी उस वक्त दी है जब एक सप्ताह पहले ही ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने आगाह किया था कि जो भी सामाग्री आईएसआईएस के हाथ लगेगी वह उसी से पश्चिम पर हमला करेगा. पिछले साल नवंबर में पेरिस में हुए हमलों में कम से कम 130 लोग और ब्रसेल्स में 32 लोग मारे गए थे.

Live TV

Advertisement
Advertisement