दिल्ली से सटे गाजियाबाद में एक लड़की की लाश मिलने से सनसनी मच गई. आशंका है कि लड़की की उम्र 20 साल के करीब है और उसकी हत्या गला दबाकर की गई. रविवार सुबह लोगों ने इस शव को देखा और पुलिस को सूचना दी.
गाजियाबाद के थाना मसूरी के डासना मन्दिर के पास एक नाले से मिली लड़की के शव की पहचान अभी नही हो सकी है. लड़की लोवर और टी-शर्ट पहनी हुई थी. लड़की के हाथ पर एक टैटू गुदा हुआ है.
शव मिलने की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को नाले से बाहर निकाला. फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है.
पुलिस लड़की के शव के फोटो के जरिए आसपास के इलाकों में पहचान की कोशिश कर रही है. माना जा रहा है कि शव को ठिकाने लगाने के लिए नाले में फेंका गया.
जिस नाले से लाश मिली है, उससे कुछ ही दूरी पर आबादी वाला इलाका और देवी मंदिर है. जहां दिन के समय काफी आवाजाही रहती है. इसलिए आशंका है कि देर रात शव को यहां फेंका गया.
आशंका यह भी है कि लड़की से रेप के बाद उसकी हत्या की गई है, लेकिन रेप समेत कई अहम बातों की पुष्टि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही साफ होने की उम्मीद जताई जा रही है. फिलहाल पुलिस लड़की के हत्यारों की तलाश में जुट गई है.