scorecardresearch
 

गुजरातः करोड़पति कारोबारी हितेश की आत्महत्या के मामले में आया नया मोड़

गुजरात के करोड़पति व्यापारी हितेश रबारी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में शक के घेरे में आई हितेश की गर्लफ्रेंड ज्योति ने नवसारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर सबको चौंका दिया है. जिसके बाद इस आत्महत्या के मामले में कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं.

Advertisement
X
पुलिस ने कारोबारी की महिला मित्र से पूछताछ भी की थी
पुलिस ने कारोबारी की महिला मित्र से पूछताछ भी की थी

Advertisement

गुजरात के करोड़पति व्यापारी हितेश रबारी की आत्महत्या के मामले में नया मोड़ आ गया है. इस मामले में शक के घेरे में आई हितेश की गर्लफ्रेंड ज्योति ने नवसारी कोर्ट में अग्रिम जमानत के लिए याचिका दायर कर सबको चौंका दिया है. जिसके बाद इस आत्महत्या के मामले में कई नए सवाल खड़े हो रहे हैं.

दरअसल, पुलिस ने कारोबारी हितेश की आत्महत्या के बाद उसकी गर्लफ्रेंड ज्योति पर शक जताया था. पुलिस ने ज्योति से पूछताछ भी की थी. पुलिस के मुताबिक घटना के दिन ज्योति 2 से 3 घंटे तक हितेश के साथ थी. उसके जाने के बाद हितेश ने देर रात ज्योति को 27 बार फोन किया था, लेकिन ज्योति ने फोन का जवाब नहीं दिया था.

इस घटना के तीन दिन बाद तक ज्योति का मोबाइल फोन ऑन था, लेकिन हितेश के भाई के बयान में ज्योति का नाम आने पर वह फरार हो गई थी. मृतक के भाई ने ज्योति पर हितेश को मानसिक रूप से टॉर्चर करने का आरोप लगाया था. कई दिनों बाद ज्योति वापस आई और आते ही कोर्ट में अग्रिम जमानत की याचिका दायर कर सबको हैरान कर दिया. गौर करने वाली बात ये है कि पुलिस ने अभी तक ज्योति के नाम कोई केस दर्ज नहीं किया है.

Advertisement

बताते चलें कि हितेश रबरी गुजरात में घोड़ों का बड़ा व्यापारी था. उसकी फिल्म जगत में भी कई लोगों से जान पहचान थी. बीती 22 जून को हितेश ने अपने फार्म हाउस पर रिवाल्वर से गोली मारकर आत्महत्या कर ली थी. पहले तो आत्महत्या का कोई कारण सामने नहीं आया था, लेकिन बाद में पुलिस ने हितेश की गर्लफ्रेंड ज्योति पर शक जाहिर करते हुए उससे पूछताछ की थी.

 

Advertisement
Advertisement