भारत में प्रतिबंधित आतंकी संगठन इंडियन मुजाहिदीन के दो फरार सदस्य दुनिया के खूंखार आतंकी संगठन आईएसआईएस में शामिल हो गए हैं. इस बात की जानकारी गृह मंत्रालय ने संसद में दी.
लोकसभा में मंगलवार को एक सवाल के लिखित जवाब में गृह राज्य मंत्री हरीभाई पार्थीभाई चौधरी ने बताया कि ऐसी खुफिया जानकारी मिली है कि इंडियन मुजाहिदीन के एक या दो सदस्य, जो भारत से कई वर्षों से फरार थे, वे आईएसआईएस या आईएसआईएल में शामिल हो गए हैं.
एक अन्य सवाल के जवाब में गृह राज्य मंत्री हरीभाई पार्थीभाई चौधरी ने मंत्री ने कहा कि सिमी के सदस्यों के नेपाल में शरण लेने की कोई खुफिया सूचना नहीं है.
इनपुट- भाषा