scorecardresearch
 

रायपुर: गैंगरेप के आरोपी गिरफ्तार, डीएनए सैंपल से हुई पहचान

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार महीने पहले एक नन के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपी के नाम क्रमश: दिनेश ध्रुव और जितेंद्र पाठक है.

Advertisement
X
रायपुर में चार महीने नन के साथ हुए था गैंगरेप
रायपुर में चार महीने नन के साथ हुए था गैंगरेप

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में चार महीने पहले एक नन के साथ हुए गैंगरेप मामले में पुलिस ने डीएनए रिपोर्ट के आधार पर सोमवार को दो युवकों को गिरफ्तार कर लिया है. इन आरोपी के नाम क्रमश: दिनेश ध्रुव और जितेंद्र पाठक है.

आईजी जीपी सिंह ने बताया कि आरोपियों को पुख्ता साक्ष्य के बाद गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने दोनों युवकों के डीएनए सैंपल हैदराबाद की प्रयोगशाला में जांच के लिए भेजे गए थे. वहां से रिपोर्ट आने के बाद दोनों युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया.

उन्होंने बताया कि दोनों युवक नशे के आदी हैं. घटना के दिन भी वे अस्पताल के भीतर नन के कमरे में नशे की गोली की तलाश में घुसे थे. कमरे में नन को अकेली पाकर दोनों ने गैंगरेप जैसे घिनौने वारदात को अंजाम दे दिया.

आरोपियों ने दस्ताने पहने हुए थे. इस वजह से घटनास्थल पर उनके फिंगर प्रिंट नहीं मिले. उन्होंने मास्क भी पहना हुआ था, जिस कारण नन भी उनके चेहरे पहचानने में असमर्थ थी. इसके बाद दोनों आरोपियों के डीएनए सैंपल जांच के लिए भेजे गए थे.

Advertisement
Advertisement