scorecardresearch
 

चलती गाड़ी में फर्जी भ्रूण लिंग परीक्षण कर ठगी के आरोप में दो गिरफ्तार

चौमू क्षेत्र में पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने शनिवार को चलते वाहन में नकली भ्रूण लिंग जांच की मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करने के नाम पर ठगी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- देव अंकुर)
पुलिस की गिरफ्त में आरोपी( फोटो- देव अंकुर)

Advertisement

राजस्थान में जयपुर जिले के चौमू क्षेत्र में पीसीपीएनडीटी प्रकोष्ठ ने शनिवार को चलते वाहन में नकली भ्रूण लिंग जांच की मशीन से भ्रूण लिंग परीक्षण करने के नाम पर ठगी करते दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (पीसीपीएनडीटी एवं परियोजना निदेशक) शालिनी सक्सेना ने  बताया कि चौंमू के चीतवाडी निवासी रविन्द्र डागर एवं वाहन चालक टिगरिया निवासी विकास सारण को गिरफ्तार करके उनसे लेपटाप, थंब इंप्रेशन मशीन, डस्टर गाडी एवं भ्रूण परीक्षण की एवज में लिए गए 25 हजार बरामद किए.

उन्होंने बताया कि कुछ दिनों से चौमू के पास रविन्द्र डागर नामक व्यक्ति के द्वारा चलती गाड़ी में अवैध सोनोग्राफी मशीन से भ्रूण लिंग जांच कर करने की सूचना प्राप्त हो रही थी. सूचना का सत्यापन कराया गया तो वह सही पाई गई.

Advertisement
Advertisement