नोटबंदी के बाद देश के कई हिस्सों में पुराने नोटों को कमीशन पर बदलने का खेल जारी है. पुराने नोट यानी वह काला धन जिसकी वजह से सरकार को 500 और 1000 के नोटों पर प्रतिबंधित लगाने जैसा बड़ा फैसला लेना पड़ा. दरअसल आंध्र प्रदेश के विजयवाड़ा में शुक्रवार को पुलिस ने दो कमीशनखोरों को उस वक्त गिरफ्तार किया, जब वह 2000 के नये नोटों को लेकर उन्हें कमीशन पर बदलने जा रहे थे.
पुलिस ने आरोपियों के पास से 31 लाख रुपये के नये नोट बरामद किए हैं. गिरफ्त में आए आरोपियों के नाम वमसी कृष्णा और वेंकट सैम्यूल है. वमसी कृष्णा व्यापारी है, तो वहीं वेंकट सैम्यूल इंश्योरेंस एजेंट है. दोनों आरोपी काफी मोटे कमीशन पर नोट बदलते थे. पुलिस के अनुसार, यह लोग 12 लाख रुपये के पुराने नोटों के बदले 1 लाख रुपये (2000 के नये नोट) दे रहे थे.
बता दें कि कमीशन पर पुराने नोट बदलने का धंधा अब कमीशनखोरों के लिए आपसी रंजिश में भी बदलता जा रहा है. फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर आयकर विभाग को इसकी जानकारी दे दी है. इससे पहले गुरुवार रात हैदराबाद पुलिस ने 95 लाख रुपये के नये नोटों के साथ 5 लोगों को गिरफ्तार किया था.