यूपी के बलिया में एक युवक द्वारा अपने ही कस्बे की रहने वाली नाबालिग लड़की से रेप के बाद उसका वीडियो फेसबुक पर डालने का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता के भाई की तहरीर पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज करके गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच की जा रही है.
जानकारी के मुताबिक, जिले के बांसडीह थाना क्षेत्र की रहने वाली एक लड़की को उसके स्वजातीय युवक नौशाद ने शादी का झांसा देकर बलिया के एक होटल में रेप किया. इस दौरान उसने अपने अंतरंग पलों का वीडियो बना लिया. इसी वीडियो क्लिप के जरिए नौशाद उसका लगातार शारीरिक शोषण कर रहा था.
दोस्तों संग शारीरिक संबंध बनाने का दबाव
बताया जा रहा है कि पिछले कुछ दिनों से आरोपी पीड़िता पर अपने दोस्तों के साथ शारीरिक संबंध बनाने के लिए दबाव बना रहा था. तीन दिन पहले भी उसने पीड़िता को एक जगह पर बुलाया था, लेकिन जब वह नहीं गई तो उसने रेप का वीडियो क्लिप सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर डाल दिया.
पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के भाई ने नौशाद सहित छह लोगों के खिलाफ बलात्कार, ब्लैकमेल करने और साजिश रचने के आरोप में नामजद केस दर्ज कराया है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार झा ने बताया कि मुख्य आरोपी नौशाद और सह अभियुक्त वीरेंद्र भारती को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है.