scorecardresearch
 

अर्जुन पुरस्कार विजेता शूटर से लूटपाट करने वाले गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अर्जुन पुरस्कार विजेता शूटर अशोक पंडित से इस महीने मध्य दिल्ली में दो लाख 40 हजार रुपये की लूटपाट करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
अर्जुन पुरस्कार विजेता शूटर अशोक पंडित से लूटपाट
अर्जुन पुरस्कार विजेता शूटर अशोक पंडित से लूटपाट

दिल्ली पुलिस की अपराध शाखा ने अर्जुन पुरस्कार विजेता शूटर अशोक पंडित से इस महीने मध्य दिल्ली में दो लाख 40 हजार रुपये की लूटपाट करने के सिलसिले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है.

पुलिस ने कहा कि संदीप (32) और सोनू (31) को गुप्त सूचना के आधार पर 22 अक्तूबर को रामलीला मैदान से गिरफ्तार किया गया. इस मामले में दो अन्य आरोपी असलम और नन्हे अभी तक फरार हैं.

संयुक्त पुलिस आयुक्त रविन्द्र यादव ने बताया कि उनके द्वारा चुराए गए धन का कुछ हिस्सा बरामद कर लिया गया है. 13 अक्तूबर को हुई चोरी की घटना में दोनों गिरफ्तार आरोपियों ने अपनी संलिप्तता का खुलासा किया है.

Advertisement
Advertisement