गुड़गांव में SHO को कार से कुचलने की कोशिश करने वाले आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. वारदात में प्रयोग कार भी पुलिस ने जब्त कर ली है. कार के दस्तावेज खंगालने के बाद आरोपी युवक और उसके साथी को गिरफ्तार किया गया.
कार का मालिक फरीदाबाद का रहने वाला सचिन दायमा है. वारदात वाली रात सचिन अपने साथियों के साथ गुड़गांव के एमजी रोड के एक क्लब में मौज-मस्ती के लिए आया था. शराब के नशे में धुत होकर तेज रफ्तार कार से उसने नाकेबंदी पर खड़े SHO को कुचलने की कोशिश की.
इतना ही नहीं, आरोपी ने पुलिस की कार को टक्कर मारते हुए राहगीरों को भी घायल कर दिया था. वारदात को अंजाम देने के बाद से आरोपी फरार चल रहा था. शुक्रवार को पुलिस ने आरोपी और उसके साथी नोएडा निवासी टीनू नागर को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने वारदात में प्रयोग कार को भी जब्त कर लिया है.
बताते चलें कि गुड़गांव की पॉश एमजी रोड बिगड़ैल रईसों का पसंदीदा अड्डा बनती जा रही है. यहां दौलत के नशे में चूर रईसजादे पुलिस अधिकारियों से भी भिड़ने में गुरेज नहीं करते हैं. देखना होगा कि पुलिस इन बेलगाम रईसजादों पर नकेल कसने के लिए आगे क्या रणनीति तैयार करती है.