सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को गिरफ्तार किया है. उनके पास सात भारतीय पासपोर्ट बरामद किए गए हैं.
बीएसएफ के एक अधिकारी ने बताया कि पेट्रापोल स्थित इंटीग्रेटेड चेक पोस्ट पर बीएसएफ के जवानों ने एक बांग्लादेशी गाड़ी को रोका. इसके चालक स्वकात गाजी और हेल्पर अबुल कलाम दोनों ही बांग्लादेश के निवासी हैं.
उन्होंने बताया कि बीएसएफ ने उनके पास से सात भारतीय पासपोर्ट जब्त किए हैं. इनमें सउदी अरब के वीजा की मुहर लगी हुई है. दोनों को मंगलवार को गिरफ्तार कर स्थानीय पुलिस के सौंप दिया गया है.