वैध दस्तावेजों के बिना यात्रा कर रहे दो बांग्लादेशी नागरिकों को अगरतला हवाईअड्डे से गिरफ्तार किया गया है. वे दोनों नोआखली में अपने पैतृक घर गए हुए थे. गुरुवार को वे मुंबई लौट रहे थे. राज्य की पुलिस और केंद्रीय खुफिया अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.
हवाईअड्डा पुलिस थाने के प्रभारी राणा चटर्जी ने बताया कि सीआईएसएफ के अधिकारियों ने गुरुवार की शाम को 24 वर्षीय अब्दुल मोमिन शेख और साजिद आलम को गिरफ्तार किया. वे दोनों स्पाइसजेट की उड़ान से कोलकाता होते हुए मुंबई जाने वाले थे.
उन्होंने बताया कि संदेह होने पर सीआईएसएफ अधिकारियों ने दोनों को पहचान पत्र दिखाने के लिए कहा. इसके बाद उन्होंने भारतीय पैन कार्ड और आधार कार्ड दिखाया. लेकिन उन पर लिखे हुये पते समान नहीं थे. इसके पुलिस ने उन्हें तुरंत हिरासत में ले लिया.
उन्होंने पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि वे बांग्लादेश के नोआखली जिले के रहने वाले हैं. इसके बाद सीआईएसएफ ने उन्हें अगरतला हवाईअड्डा पुलिस को सौंप दिया. उन्होंने बताया कि अब्दुल मोमिन शेख एक इमाम के रूप में मुंबई की एक मस्जिद में काम करता है.
उसका छोटा भाई साजिद आलम है. दोनों ने मुंबई से जाली आधार कार्ड और पैन कार्ड प्राप्त किया था. वे दोनों नोआखली में अपने पैतृक घर गए हुए थे. वहां से गुरुवार को वे मुंबई लौट रहे थे. राज्य की पुलिस और केंद्रीय खुफिया अधिकारी दोनों से पूछताछ कर रहे हैं.