scorecardresearch
 

दिल्लीः बाइक सवार से दिनदहाड़े लाखों की लूट

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का कहर बदस्तूर जारी है. एक ताजा वारदात में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने चलती बाइक से कैश भरा बैग इस तरह से खींचा कि लूट का शिकार बना शख्स बुरी तरह से घायल हो गया.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

दिल्ली में बेखौफ बदमाशों का कहर बदस्तूर जारी है. एक ताजा वारदात में बदमाशों ने दिनदहाड़े लाखों रुपये की लूट को अंजाम दे डाला. बदमाशों ने चलती बाइक से कैश भरा बैग इस तरह से खींचा कि लूट का शिकार बना शख्स बुरी तरह से घायल हो गया.

मामला पुरानी दिल्ली का है. जहां लालकिले के पास कड़े सुरक्षा इंतजामों के बीच बाइक सवार बदमाशों ने एक कमीशन एजेंट सुधीश कुमार को अपना शिकार बनाया. सोमवार को तकरीबन ढाई बजे सुधीश अपने दफ्तर से पांच लाख रुपये लेकर चांदनी चौक स्थित एक बैंक गए थे. सुधीश जैसे ही अपनी बाइक बैंक के बाहर खड़ी कर अंदर जाने लगे, तभी ट्रैफिक पुलिस की क्रेन ने उनकी बाइक उठा ली. सुधीश कैश जमा कराने के बजाए क्रेन के पीछे-पीछे दौड़ने लगे.

आखिरकार शांति वन चौक के पास सुधीश ने ट्रैफिक पुलिस से अपनी बाइक छुड़वा ली और वह लालकिले की तरफ जाने लगे. एहतियात के तौर पर सुधीर ने रुपयों से भरा हुआ बैग बाइक के हैंडल में फंसाकर बाइक की टंकी पर रखा हुआ था. तभी वहां पहुंचे दो बाइक सवार बदमाशों ने चलती बाइक से उनका बैग छीनने की कोशिश की. कैश से भरे बैग की छीना-झपटी में सुधीर का बैलेंस बिगड़ा और वह बाइक से गिर गए. इसी बीच बदमाश उनसे बैग छीनकर यमुना बाजार की तरफ भाग गए.

Advertisement

पीड़ित सुधीश ने बताया कि उन्होंने बैग को काफी कस कर पकड़ा था लेकिन बाइक गिरने की वजह से बैग उनसे छूट गया. हैरानी की बात यह है कि जहां बदमाशों ने इस वारदात को अंजाम दिया, वहीं चंद कदम के फासले पर पुलिस की वैन मौजूद थी. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर तफ्तीश शुरू कर दी है. पीड़ित सुधीश ने पुलिस पर आरोप लगाया कि लूट की इस वारदात को पुलिस चोरी में तब्दील करने पर आमादा थी.

Advertisement
Advertisement