scorecardresearch
 

दिल्लीः मामूली विवाद में चाकू से दोस्त को मार डाला

दिल्ली में तीन दोस्तों के बीच एक मामूली से मजाक एक हत्या के मामले में तब्दील हो गया. दो लोगों ने अपने ही एक दोस्त की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

Advertisement
X
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है

Advertisement

दिल्ली में तीन दोस्तों के बीच एक मामूली से मजाक एक हत्या के मामले में तब्दील हो गया. दो लोगों ने अपने ही एक दोस्त की दिनदहाड़े चाकू मारकर हत्या कर दी. वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया.

हत्या की यह सनसनीखेज वारदात दिल्ली के बदरपुर इलाके की है. मृतक की पहचान आरोपियों के ही दोस्त गौरव के रूप में हुई. वह बदरपुर इलाके की एक डांस एकेडमी में दीपक और मनोज के साथ काम करता था. तीनों आपस में दोस्त भी थे. एक दिन रिहर्सल करते वक्त मनोज का हाथ गौरव को लग गया, जिसके कारण दोनों में काफी कहासुनी हो गई. बाद में दीपक ने इस बात का मजाक बनाना शुरू कर दिया. यह बात गौरव को पसंद नहीं आई और उसने दीपक को थप्पड़ मार दिया.

Advertisement

इसके बाद भी गौरव का मन नहीं भरा और उसने अपने दो अन्य दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की फिर से पिटाई कर दी. दोस्तों के बीच शुरू हुआ मजाक धीरे-धीरे घातक हो गया. दीपक ने भी रंजिश मानते हुए मनोज के साथ मिलकर गौरव को जान से मारने का प्लान बना डाला. दीपक सुलह करने के बहाने से गौरव के घर गया और उसे अपनी बाइक पर बैठाकर मनोज के घर की ओर चल दिया.

दोस्तों के खूनी इरादों से अंजान गौरव उनके साथ हो लिया. लेकिन थोड़ी ही दूर जाने पर दोनों के बीच फिर झगड़ा शुरु हो गया. इसी बीच बाइक डिसबैलेंस होकर गिर पड़ी. इसके बाद दीपक ने उठते ही एक चाकू निकाला और गौरव पर ताबड़तोड़ कई वार कर दिए. वारदात के वक्त सड़क पर काफी लोग मौजूद थे लेकिन किसी ने भी गौरव की मदद नहीं की.

चाकू लगते ही गौवर लहूलुहान होकर वहीं सड़क पर गिर पड़ा. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस फौरन घटनास्थल पर पहुंच गई. घायल गौरव को आनन-फानन में अस्पताल भेजा गया लेकिन तब तक उसके शरीर से काफी खून बह चुका था. अस्पताल में डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

पुलिस ने गौरव के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने मृतक के दोनों दोस्तों के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया. और मामले की जांच शुरू की. दोनों आरोपी फरार थे. उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने कई जगह दबिश दी और आखिरकार दोनों को गिरफ्तार कर लिया गया.

Advertisement
Advertisement