यूपी के बागपत में रविवार को एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई. भतीजे का जन्मदिन मनाने के लिए केक लेकर जा रहे दो लोगों को एक ट्रक ने टक्कर मार दी. टक्कर में दोनों की मौके पर ही मौत हो गई. दर्दनाक हादसे की खबर से परिवार में कोहराम मच गया.
घटना बागपत के सूप गांव की है. इसी गांव के रहने वाले अर्जुन और सुमित में गहरी दोस्ती थी. रविवार को सुमित के भतीजे का जन्मदिन था. घर में जश्न की तैयारियां चल रही थी. सुमित और अर्जुन भतीजे के लिए केक लेने बड़ौत इलाके पहुंचे थे.
दोनों केक लेकर घर वापस जा रहे थे कि इसी बीच छपरौली मार्ग पर तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक ने सुमित और अर्जुन को कुचल दिया. हादसे में दोनों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई. हादसे के बाद ट्रक ड्राइवर फरार हो गया. चश्मदीदों ने घटना की सूचना पुलिस को दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंच दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. साथ ही पुलिस ने ट्रक को भी कब्जे में लिया है. पुलिस फरार आरोपी ट्रक ड्राइवर की तलाश में जुटी हुई है. वहीं ट्रक के दस्तावेजों से पुलिस ट्रक मालिक का भी पता लगा रही है.
जन्मदिन की खुशियां पल भर में मातम में बदल गई. अब हर किसी की जुबान पर यहीं बात है कि काश जन्मदिन पर केक काटने का रिवाज न होता, तो आज अर्जुन और सुमित दोनों परिवार के बीच खुशियां मना रहे होते.