scorecardresearch
 

यूपीः खेत में सो रहे दो भाइयों पर हमला, एक की मौत

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीती रात दो सगे भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने बरछी से हमला कर दिया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला उस वक्त किया गया जब दोनों भाई अपने खेत में सो रहे थे.

Advertisement
X
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है
पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है

Advertisement

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में बीती रात दो सगे भाइयों पर अज्ञात बदमाशों ने बरछी से हमला कर दिया. इस हमले में एक भाई की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया. हमला उस वक्त किया गया जब दोनों भाई अपने खेत में सो रहे थे.

हत्या की यह वारदात बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक श्रीपति मिश्र ने बताया कि बीती रात दो भाई छत्रपाल यादव और अजयपाल यादव खेत की सिंचाई करने के बाद अपने खेत की मेड़ पर सो रहे थे. तभी देर रात अज्ञात बदमाशों ने उन पर बरछी से हमला कर दिया.

इस हमले में छत्रपाल की मौके पर ही मौत हो गई और अजयपाल गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल को अस्पताल पहुंचाया गया. पुलिस को सूचना दी गई. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छत्रपाल के शव को कब्जे में ले लिया. पंचनामे की कार्रवाई के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मृतक के परिजनों की ओर से अज्ञात हमलावरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन कर रही है. अभी तक हत्यारों का कोई सुराग नहीं मिला है.

Advertisement
Advertisement