scorecardresearch
 

फरीदाबाद: आगरा कैनाल में दो सगे भाइयों की डूबने से मौत

फरीदाबाद के धीरज नगर के रहने वाले दोनों सगे भाई अपने पिता को खाना पहुंचाने गए थे. आगरा कैनाल में दोनों की डूबने से मौत हो गई. परिवारवाले साजिश बता रहे हैं.

Advertisement
X
आदित्य (ब्लू चौखाने शर्ट में)और आशीष (स्कूल ड्रेस में)
आदित्य (ब्लू चौखाने शर्ट में)और आशीष (स्कूल ड्रेस में)

Advertisement

बदरपुर के आगरा कैनाल में दो सगे भाइयों- आदित्य और आशीष की डूबने से मौत हो गई. दोनों बच्चों की उम्र 14 और 11 साल है. दोनों बच्चे फरीदाबाद के धीरज नगर के रहने वाले थे और हादसे के वक्त अपने पिता को खाना देने गए हुए थे. परिवारवाले इसे साजिश का हिस्सा बता रहे हैं.

आदित्य का शव तो नहर से मिल गया, लेकिन काफी खोजबीन के बाद भी छोटे भाई आशीष का शव नहीं मिल पाया है. बताया जा रहा है कि फरीदाबाद के धीरज नगर में रहने वाले दोनों बच्चे अपने पिता को उनकी दुकान पर खाना देने के लिए निकले थे, लेकिन जब काफी देर बाद भी वो दुकान पर नहीं पहुंचे तो घरवालों को चिंता हुई और उसके बाद दोनों बच्चों की खोजबीन शुरू हुई. तभी पता चला कि नहर में दो बच्चे डूबे थे, जिसमें से एक के शव को तो निकाल लिया गया. घरवालों ने बच्चे को देखा तो वो आदित्य का शव था, जबकि दूसरे भाई आशीष का शव अभी तक नहीं मिल पाया है.

Advertisement

घटना के बाद पुलिस और राहत बचाव दल को भी बुलाया गया, लेकिन काफी मशक्कत के बाद भी छोटे भाई आशीष का शव नहीं मिला. घरवालों को एक बात समझ नहीं आ रही साजिश का हिस्सा बता रहे है. फिलहाल दोनों सगे भाइयों की मौत के बाद घरवालों का रो-रोकर बुरा हाल है, क्योंकि परिवार में आदित्य और आशीष सिर्फ दो ही बेटे थे, जिनकी मौत के बाद मां-बाप की दुनिया ही उजड़ गई है.

Advertisement
Advertisement