दिल्ली में बेखौफ बदमाशों ने थाने से चंद कदम की दूरी पर सरेआम दो व्यापारियों को गोली मार दी. घटना में एक व्यापारी की मौत हो गई, जबकि दूसरे व्यापारी की हालत नाजुक बनी हुई है. पुलिस बदमाशों की तलाश में दबिश दे रही है.
शुक्रवार रात तकरीबन 9 बजे दिल्ली के नजफगढ़ इलाके में लोगों की आवाजाही अचानक अफरातफरी में बदल गई. दरअसल चावला स्टैंड के पास मार्केट के बीचोंबीच गुलशन जनरल स्टोर के मालिक अशोक को दो स्कूटी सवार बदमाशों ने गोली मार दी थी. बदमाश यहीं नहीं रुके, उन्होंने कुछ दूर आगे जाकर संजय नामक एक फल व्यापारी पर भी गोली चला दी. गोली लगने से संजय की मौके पर ही मौत हो गई. घटना को अंजाम देने के बाद दोनों बदमाश वहां से फरार हो गए.
घायल हालत में दुकान मालिक अशोक को अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है. डीसीपी सुरेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस इस मामले में हिस्ट्रीशीटर बदमाशों की तलाश कर रही है. पुलिस आशंका जता रही है कि वारदात को आपसी रंजिश या फिर लूटपाट के चलते अंजाम दिया गया है. वहीं सरेआम हुई इस वारदात से स्थानीय व्यापारियों में काफी गुस्सा है. व्यापारियों ने जल्द हमलावरों को गिरफ्तार न करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.