झारखंड के लातेहार के बालूमाथ जंगल में शुक्रवार की सुबह एक पेड़ पर झूलती दो मवेशी व्यापारियों की लाश बरामद की गई है. राजधानी रांची से करीब सौ किलोमीटर की दूरी पर स्थित लातेहार जिले के दोनों व्यापारी चतरा जिले के पशु मेले में जा रहे थे.
लूट या निजी रंजिश हो सकती है वजह
जानकारी के मुताबिक व्यापारी अपने आठ मवेशी को लेकर जा रहे थे. उनके मवेशी भी मौके से नदारद पाए गए. मौके पर पहुंची ने लाश को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने बताया कि हत्या के पीछे लूट या कोई निजी रंजिश की वजह हो सकती है.
पुलिस ने किया हत्यारों की जल्द गिरफ्तारी का दावा
लातेहार एसपी अनूप बिरथरे ने बताया कि इस मामले में एफआईआर दर्ज कर तहकीकात शुरू कर दी गई है. हत्या के संदिग्ध आरोपियों की पहचान कर ली है. उनके स्थानीय पशु संरक्षण समिति से जुड़े होने की बात सामने आ रही है. जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
इलाके में बढ़ा तनाव, हाईवे जाम, लाठीचार्ज
हत्या की खबर फैलने के साथ ही इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है. लोगों ने हत्यारों की फौरन गिरफ्तारी की मांग के साथ नेशनल हाईवे को जाम कर दिया है. लोगों को समझाने के लिए पुलिस के बड़े अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं. हालात पर काबू के लिए पुलिस को लाठीचार्ज और हवाई फायरिंग भी करनी पड़ी. स्थानीय लोगों ने भी पुलिस पर पथराव भी किया.
हत्या से पहले व्यापारियों के साथ मारपीट
जानकारी के मुताबिक दोनों व्यापारी की शिनाख्त हेरगंज थाना क्षेत्र नवादा गांव निवासी 35 साल के मजलूम अंसारी और 15 साल के आजाद खान उर्फ इब्राहिम के रूप में हुई है. पुलिस के मुताबिक पेड़ पर फांसी लगाकर हत्या के पहले दोनों के साथ मारपीट भी की गई. लाशों के मुंह में कपड़ा ठूंसा हुआ था.