यूपी के सीतापुर जिले में आग में झुलसकर दो मासूम बच्चों की दर्दनाक मौत हो गई.
यह हादसा सीतापुर के लहरपुर थाना इलाके में हुआ. जहां पट्टी देहली गांव में दोपहर के वक्त गन्ने की सूखी पत्तियों में आग लगी हुई थी. तभी तेज हवा चलने के कारण वह आग गांव की झोपडियों तक फैल गई.
जैसे ही वहां आग लगी, लोग इधर उधर भागने लगे. लेकिन इसी दौरान दो बच्चों आठ वर्षीय मुकेश और तीन वर्षीय प्रियांशी बाहर नहीं निकल सके. और आग में झुलसकर दोनों की दर्दनाक मौत हो गई.
सूचना मिलते के बाद दमकल की गाडियां आग बुझाने पहुंचीं. लेकिन तब तक सभी कुछ जलकर खाक हो चुका था. इस दौरान आग लगने से दस लोग गंभीर रूप से घायल भी हो गए.
लहरपुर के उप जिलाधिकारी सर्वेश दीक्षित ने बताया कि आग की चपेट में आकर दो बच्चों की मौत हुई है जबकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं. इस दौरान आग की चपेट में आने से कुछ मवेशियों की मौत भी हो गई.