बिहार के कटिहार जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र में भूमि विवाद में एक परिवार को घर में जिंदा जलाने की कोशिश की गई. इस घटना में दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दंपति की हालत गंभीर बताई जा रही है. यह मामला भूमि विवाद का बताया जा रहा है. पुलिस हर एंगल से मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार किया है.
जानकारी के अनुसार, जिले के आजमनगर थाना क्षेत्र के घोरदह गांव में बज्जन दास गांव के ही एक चौक के समीप अपनी चाय की दुकान चलाते थे. इस जमीन को लेकर गांव के कुछ लोगों से इनका विवाद था. रविवार की रात बज्जन दास परिवार के लोग जब अपने घर में सोए हुए थे, तभी कुछ लोगों ने घर का दरवाजा बाहर से बंदकर घर में आग लगा दी.
इस घटना में दो बच्चों प्रीति और किरण की मौत हो गई, जबकि बज्जन और उसकी पत्नी गंभीर रूप से झुलस गए. घायल अवस्था में दोनों को कटिहार के सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां दोनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है. प्रथमदृष्टया मामला भूमि विवाद का लग रहा है. पुलिस मामले की सभी कोणों से छानबीन कर रही है.
एक ही परिवार के 5 सदस्यों की हत्या
महाराष्ट्र के नागपुर में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के एक कार्यकर्ता और उसके परिवार के चार सदस्यों की सोमवार सुबह उनके घर में हत्या कर दी गई. वारदात के वक्त सभी अपने घर में सो रहे थे. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया. इस मामले की जांच की जा रही है.
नंदनवन पुलिस थाने के एक अधिकारी के मुताबिक, यह वारदात नागपुर शहर के आराधना नगर इलाके में रविवार देर रात लगभग 1.30 बजे हुई. प्रारंभिक जांच में पता चला है कि जब वे सो रहे थे, तो उन पर तेजधार हथियार से हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. किसी तरह के संघर्ष और लूटपाट के निशान नहीं मिले हैं.
मृतकों की पहचान कमलाकर पवनकर (45), उनकी पत्नी अर्चना (40), उनकी मां मीराबाई (70), बेटी वेदांती (12) और भांजे गणेश पलात्कर (4) के रूप में हुई है. मृतक पवनकर रियलिटी डीलर होने के साथ ही स्थानीय भाजपा कार्यकर्ता भी थे. वह इलेक्ट्रॉनिक स्पेयर्स की एक दुकान भी चलाते थे. उन्होंने एक दुकान किराए पर दे रखी थी.
पुलिस का कहना है कि कमलाकर पवनकर के पास 10 एकड़ जमीन भी थी. इसे लेकर कुछ लोगों से उनका विवाद चल रहा था. पुलिस प्रॉपर्टी, व्यापारिक रंजिश सहित हर एंगल से मामले की जांच कर रही है. सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया गया है. इस मामले की जांच के लिए पुलिस ने स्पेशल टीम बनाई है.