आमतौर पर केरल में कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया (CPI-M) मार्क्सवादी और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) और उनके अनुषांगिक संगठन की एक-दूसरे पर हमले की बात सामने आती है. अभी हाल ही में दोनों संगठनों के नेताओं के घरों पर बमों से हमले भी हुए थे. अब ये आग सत्ताधारी सीपीआई (एम) और मुख्य विपक्षी दल कांग्रेस के बीच भी तेजी से फैलती नजर आ रही है. केरल के कासरगोड में दो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हत्या हो गई जिसका आरोप सीपीआई (एम) पर लगाया जा रहा है.
केरल के कासरगोड में दो कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को घेरकर उनकी हत्या कर दी गई है. कांग्रेसी कार्यकर्ताओं के नाम क्रिपेश और सारत लाल हैं. घटना रविवार रात की है.
#Visuals from Kerala: Two Youth Congress workers Kripesh and Sarath Lal have been hacked to death in Kasaragod by unidentified assailants. United Democratic Front (UDF) has called for a hartal in the district tomorrow. pic.twitter.com/FwlHB3MURE
— ANI (@ANI) February 17, 2019
जीप में भरकर आए लोग और कर दी दो लोगों की हत्या
मौके पर मौजूद एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दोनों एक बाइक पर सफर कर रहे थे तभी जीप में भरकर कुछ लोग आए और दोनों पर हमला कर दिया. जीप में आए लोगों ने दोनों की बेरहमी से हत्या कर दी. कांग्रेस का आरोप है कि इस हमले के पीछे सीपीआई (एम) है. युनाईटेड डेमोक्रेटिक फ्रंट (UDF) ने कासरगोड जिले में आज हड़ताल का आह्वान किया है. सोमवार को 12 घंटे की हड़ताल का आह्वान यूथ कांग्रेस ने किया है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए इस घटना को शॉकिंग बताया और हमले में मारे गए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के परिजनों को सांत्वना दी. उन्होंने लिखा कि जब तक कार्यकर्ताओं की हत्या के मामले में न्याय नहीं मिल जाता, वे चैन से नहीं बैठेंगे.
The brutal murder of two members of our Youth Congress family in Kasargod, Kerala is shocking. The Congress Party stands in solidarity with the families of these two young men & I send them my deepest condolences. We will not rest till the murderers are brought to justice.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) February 18, 2019
पहले भी हो चुकी है कांग्रेसी कार्यकर्ताओं की हत्या
गौरतलब है कि केरल के कन्नूर जिले में फरवरी 2018 में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी जिसमें युवक कांग्रेस के 29 साल के एक कार्यकर्ता की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई थी. यह घटना उस समय हुई जब कार से आए चार हमलावरों ने एसपी सुहैब तथा पार्टी के दो अन्य सदस्यों पर देसी बम फेंके और धारदार हथियार से हमला कर दिया. सुहैब मत्तानूर प्रखंड युवक कांग्रेस का सचिव थे. इस हमले में सुहैब की हत्या हुई थी जिसका आरोप भी सीपीआई (एम) पर लगा था.