दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के अलीपुर के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशी की ओर से कई राउंड गोलियां चलीं जिसमें एक बदमाश गोली गलने से घायल हो गया.
गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलमान और नाजिम के रूप में हुई है. ये दोनों सगे भाई हैं और मिलकर ही वारदात को अंजाम देते थे. इनके पिता का नाम रहिस अहमद बताया गया है. दोनों ही इनामी बदमाश हैं. सलमान पर एक लाख जबकि नाजिम पर 50 हजार रुपये का इनाम था.
Delhi: Two miscreants arrested by Special Cell of police after an exchange of fire in Hiranki village, Burari. One of the two arrested miscreants was injured in the operation. pic.twitter.com/8P4DgKSij3
— ANI (@ANI) June 7, 2019
इस मुठभेड़ में सलमान को गोली लगी जिससे वो मौके पर ही घायल हो गया. उसे तुरंत जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही नाजिम को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने 8 राउंड फायर किए. जबावी कार्रवाई में पुलिस ने 6 राउंड फायर किए.
दिल्ली पुसिल की स्पेशल सेल ने बदमाशों के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 5 भरे हुए कारतूस बरामद किए गए. साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ की जगह से एक सफेद रंग की बाइक, एक लाल रंग का हेलमेट, एक पिस्टल और एक गोली बरामद की है.