scorecardresearch
 

दिल्ली के बुराड़ी में मुठभेड़, 2 इनामी बदमाश गिरफ्तार

दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के अलीपुर के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार तड़के हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

Advertisement
X
मुठभेड़ की जगह (फोटो- अरविंद)
मुठभेड़ की जगह (फोटो- अरविंद)

Advertisement

दिल्ली पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस की स्पेशल सेल ने दिल्ली के अलीपुर के बुराड़ी इलाके में शुक्रवार सुबह करीब 4 बजे हुई मुठभेड़ के बाद दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इस मुठभेड़ में पुलिस और बदमाशी की ओर से कई राउंड गोलियां चलीं जिसमें एक बदमाश गोली गलने से घायल हो गया.

गिरफ्तार बदमाशों की पहचान सलमान और नाजिम के रूप में हुई है. ये दोनों सगे भाई हैं और मिलकर ही वारदात को अंजाम देते थे. इनके पिता का नाम रहिस अहमद बताया गया है. दोनों ही इनामी बदमाश हैं. सलमान पर एक लाख जबकि नाजिम पर 50 हजार रुपये का इनाम था.

इस मुठभेड़ में सलमान को गोली लगी जिससे वो मौके पर ही घायल हो गया. उसे तुरंत जगजीवन राम अस्पताल में भर्ती कराया गया. साथ ही नाजिम को मौके से गिरफ्तार किया गया. पुलिस ने बताया है कि मुठभेड़ के दौरान बदमाशों ने 8 राउंड फायर किए. जबावी कार्रवाई में पुलिस ने 6 राउंड फायर किए.

Advertisement

दिल्ली पुसिल की स्पेशल सेल ने बदमाशों के पास से 2 सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल और 5 भरे हुए कारतूस बरामद किए गए. साथ ही पुलिस ने मुठभेड़ की जगह से एक सफेद रंग की बाइक, एक लाल रंग का हेलमेट, एक पिस्टल और एक गोली बरामद की है.

Advertisement
Advertisement