दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने खतरनाक बबलू खान गैंग के दो शातिर लुटेरों को गिरफ्तार किया है. पुलिस के मुताबिक ये दोनों दिन के वक्त में लोगों के बीच में लूट कर वारदात को आंजाम देते थे. पिछले 15 दिनों में ही दोनों ने पीतमपुरा से करीब डेढ़ करोड़ और जखीरा इलाके से 8 लाख की लूट की वारदात को अंजाम दिया था. पुलिस ने बताया कि वारदात के वक्त इस गैंग के लोग गोली चलाने में भी नहीं हिचकते थे.
पिछले 22 मार्च की दोपहर पुलिस को सूचना मिली कि पीतमपुरा के मेन बाजार इलाके में चार बदमाशों ने डेढ़ करोड़ की लूट को सरेआम अंजाम दिया है. पुलिस की टीम जब मौके पर पहुंची तो पता लगा कि सभी बदमाश बाइक पर थे और उनमें से दो बदमाशों ने पिस्टल ले रखी थी. जांच के दौरान पुलिस को पता लगा कि इन्हीं बदमाशों ने 15 मार्च को जखीरा इलाके में भी सरेआम दिन के वक्त लूट की वारदात को अंजाम दिया था. बताया जा रहा है कि पकड़ में आए दोनों बदमाशों के नाम आलम अली और मुश्तकीन खान है.
पुलिस ने जब दोनों वारदात की जगह के सीसीटीवी और आसपास के सीसीटीवी चेक किया तो उन्हें पता लगा कि इन लूट के पीछे बबलू खान के गैंग का ही हाथ है. बबलू खान का गैंग दिन के वक्त सबके बीच में लूट की वारदातों को अंजाम देते हैं. पुलिस की जांच के दौरान पता लगा कि गैंग के दो शातिर लुटेरे जो दोनों लूट की घटनाओं में शामिल थे वो किसी नई वारदात को अंजाम देने वाले है. पुलिस के मिली सूचना के आधार पर मुशतीकन और आलम इंद्रलोक मेट्रो स्टेशन की पार्किंग में किसी वारदात को अंजाम देने के इरादे से पहुंचने वाले थे. इस जानकारी के बाद पुलिस ने इलाके की घेराबंदी कर दोनों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने दोनों के पास से लूट के 40 लाख रुपये भी बरामद कर लिए हैं. अब पुलिस दोनों से पूछताछ के बाद पूरे गैंग की गिरफ्तारी की कोशिश में जुटी है.