scorecardresearch
 

बिहारः दो दलितों की गोली मारकर हत्या

बिहार के बेगूसराय जिले में अज्ञात बदमाशों ने दलित समुदाय के दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे समुदाय में रोष व्याप्त है.

Advertisement
X
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है
पुलिस हत्यारोपियों की तलाश कर रही है

Advertisement

बिहार के बेगूसराय जिले में अज्ञात बदमाशों ने दलित समुदाय के दो युवकों की गोली मार कर हत्या कर दी. घटना के बाद पूरे समुदाय में रोष व्याप्त है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.

हत्या की यह वारदात बेगूसराय के बलिया थाना क्षेत्र की है. पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार ने बताया कि मसुदनपुर दियारा इलाके में बीती देर रात अज्ञात अपराधियों ने दलित समुदाय के दो युवकों पर हमला कर दिया. बमादशों ने दोनों युवको को गोली मारकर उनकी हत्या कर दी और मौके से फरार हो गए.

एस.पी. मनोज के मुताबिक गोली चलने की आवाज़ से इलाके के लोग जाग गए और मौके पर जाकर देखा तो वहां 29 वर्षीय लखन राम और 26 वर्षीय महेश राम की लाश पड़ी थी. क्षेत्रवासियों ने फौरन घटना की जानकारी पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और दोनों शव कब्जे में ले लिए.

Advertisement

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मरने वाले दोनों लोग आपस में भाई बताए जा रहे हैं. प्राथमिक पूछताछ में पता चला है कि इन दोनों की हत्या का कारण पुराना जमीनी विवाद है. पुलिस ने इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया है. हालांकि अभी तक इस मामले में किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.

एस.पी. मनोज कुमार ने बताया कि दोनों मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए बेगूसराय सदर अस्पताल भेज दिए गए हैं. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. इस संबंध में क्षेत्र के कुछ लोगों को भी पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया है.

Advertisement
Advertisement