उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में दो लाश मिलने से सनसनी फैल गई. दोनों लाशें अलग अलग जगहों से बरामद की गई हैं. जिनमें से एक लाश पेड़ से लटकी मिली है. पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है.
मुजफ्फरनगर पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि पहली घटना मंसूरपुर थाना क्षेत्र की है. जहां सोता गांव में करीब 30 वर्षीय एक अज्ञात व्यक्ति का शव एक पेड़ से लटका हुआ था. ग्रामीणों ने शव को पेड़ से लटका देखकर पुलिस को सूचना दी.
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में ले लिया. पुलिस को शक है कि पहले उस व्यक्ति की हत्या की गई और फिर उसके शव को पेड़ से लटका दिया गया ताकि मामला खुदकुशी का लगे. पुलिस को तफ्तीश में पता चला कि मृतक व्यक्ति इस गांव का रहने वाला भी नहीं है.
इसी प्रकार से दूसरी घटना मुजफ्फरनगर जिले के ककरोली थाना क्षेत्र की है. जहां पुलिस को खबर मिली कि धनसारी गांव में गंगा नहर के पास सड़क पर 35 वर्षीय कामिल नामक व्यक्ति की लाश पड़ी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को कब्जे में ले लिया.
शव की छानबीन करने के बाद पुलिस को शक है कि कामिल की हत्या की गई है. फिलहाल इस मामले में छानबीन की जा रही है. पुलिस ने उसके परिजनों को भी इस बारे में सूचित कर दिया है.
स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि पंचनामे की कार्रवाई के बाद दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं और मामले की तहकीकात की जा रही है.