महाराष्ट्र में मुंबई के उपनगरीय चेम्बूर इलाके में दो बुजुर्ग बहनें अपने फ्लैट में मृत पाई गईं. मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
पुलिस को शुक्रवार की सुबह खबर मिली कि चेम्बूर के एक अपार्टमेंट में दो बुजुर्ग महिलाओं की लाश मिली है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और फ्लैट में से मोहिनी जेठवानी और बसंती जेठवानी नामक दो बुजुर्ग बहनों के शव बरामद कर लिए.
पुलिस ने उनके फ्लैट की तलाशी ली. मगर कुछ नहीं मिला. पुलिस को शक है कि यह खुदकुशी का मामला हो सकता है क्योंकि जिस फ्लैट में मोहिनी जेठवानी और बसंती जेठवानी रहती थीं, उसका दरवाजा अंदर से बंद था. दोनों महिलाओं की उम्र 70 वर्ष से ज्यादा थी.
एक स्थानीय पुलिस अधिकारी ने बताया कि दोनों बहनें अविवाहित थीं और वहां पूर्वी मुंबई में साथ रहती थीं. उनका कोई करीबी रिश्तेदार भी नहीं है.
अपार्टमेंट में लगे सीसीटीवी कैमरे की फुटेज के मुताबिक, दोनों मंगलवार की दोपहर करीब ढाई बजे आखिरी बार अपने फ्लैट के बाहर से अखबार उठाती हुई दिख रही हैं.
पुलिस ने जांच में पाया कि शवों पर कोई बाहरी चोट के निशान भी नहीं हैं. दोनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं. पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है.