उत्तर प्रदेश के बदायूं जिले में दो किसानों की बेरहमी के साथ धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. दोनों किसान अपने खेतों की रखवाली के लिए गए थे, लेकिन सुबह उनकी लाश जंगल से बरामद हुई.
मामला बदायूं के कादरचौक थाना क्षेत्र का है. पुलिस को गुरुवार की सुबह खबर मिली कि ककोडा के जंगल में दो लोगों के शव पड़े हैं. सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंच गई और दो शव बरामद कर लिए. शिनाख्त करने पर पता चला कि मारे गए दोनों व्यक्ति किसान थे.
पुलिस अधीक्षक (नगर) अनिल कुमार यादव ने बताया कि 25 वर्षीय धर्मपाल और 38 वर्षीय इतवारी देर शाम अपने खेत की रखवाली करने के लिए गए थे. मगर उन दोनों के शव सुबह के वक्त ककोड़ा के जंगल से बरामद हुए हैं. उनके शरीर पर धारदार हथियारों के निशान हैं, जिससे साफतौर पर हत्या की आशंका है.
एसपी यादव ने बताया कि धर्मपाल और इतवारी के अचानक गायब हो जाने पर दोनों के परिजन उनको ढूंढने निकल पड़े थे और कोई सुराग ना मिलने पर दोनों के परिजनों ने कादरचौक थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज कराई थी.
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आज कुछ लोगों ने ककोड़ा के जंगल में दो शव पड़े होने की सूचना पुलिस को दी. दोनों में से एक के शरीर से पैर कटा हुआ है, जबकि दूसरे की गर्दन पर किसी धारदार हथियार से चोट का निशान मालूम होता है.
इस संबंध में पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. अब पुलिस को पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है. फिलहाल पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.